श्री बंशीधर नगर. महापर्व छठ पूजा के अवसर पर श्री बंशीधर नगर के बांकी नदी के तट पर स्थित प्राचीन श्री बंशीधर सूर्य मंदिर छठ घाट पर गंगा आरती का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा पड़ा. नव युवक क्लब चचेरिया के तत्वावधान में आयोजित गंगा आरती का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक अनंत प्रताप देव, पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी ने संयुक्त रूप से किया. इसके बाद वाराणसी से गंगा आरती करने आये गंगा सेवा समिति के आचार्यों ने वैदिक मंत्रोचार के बीच गंगा आरती की. गंगा आरती के अवसर पर विधायक अनंत प्रताप देव व पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी ने कहा कि गंगा आरती के दौरान उमड़ी भीड़ और आस्था की लहर देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो हम बनारस या हरिद्वार की धरती पर हैं. मौके पर झामुमो युवा नेता ताहिर अंसारी,नपं उपाध्यक्ष लता देवी,युवा नेता मानवेंद्र प्रताप देव, प्रतिष्ठित व्यवसाई वीरेंद्र प्रसाद कमलापुरी, मनदीप कमलापुरी, मिक्की जायसवाल, बहादुर प्रसाद, मंटू जायसवाल, देवेंद्र सिंह, मिंटू जायसवाल, विकाश जायसवाल, कमलेश मेहता, शुभम कुमार, सौरभ कुमार, ठाकुर सत्यजीत आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

