Advertisement
माले 31 को करेगा डीसी का घेराव
गढ़वा : जतपुरा बालूघाट गोलीकांड के आश्रितों को सरकार 25 -25 लाख रुपये मुआवजा व सरकारी नौकरी दे. साथ ही बालूघाट के नीलामी रद्द करें. इन्हीं मांगों को लेकर 31 मई को भाकपा माले के बैनर तले उपायुक्त कार्यालय का घेराव व प्रदर्शन का आयोजन किया गया है. उक्त बातें भाकपा माले के जिला सचिव […]
गढ़वा : जतपुरा बालूघाट गोलीकांड के आश्रितों को सरकार 25 -25 लाख रुपये मुआवजा व सरकारी नौकरी दे. साथ ही बालूघाट के नीलामी रद्द करें. इन्हीं मांगों को लेकर 31 मई को भाकपा माले के बैनर तले उपायुक्त कार्यालय का घेराव व प्रदर्शन का आयोजन किया गया है.
उक्त बातें भाकपा माले के जिला सचिव कालीचरण मेहता ने सोमवार को एक प्रेसवार्ता में कही. मौके पर पलामू जिला सचिव आरएन सिंह व जेएनयू की छात्रा दिव्य भगत भी उपस्थित थे. कालीचरण मेहता ने कहा कि जतपुरा कांड के मामले में अभी तक सरकार द्वारा किसी भी तरह का कोई आश्वासन नहीं मिला है, जो काफी निंदनीय है. उन्होंने कहा कि बालू माफियाओं के साथ खनन विभाग के अधिकारी भी अवैध बालू उठाव में शामिल है.बालू माफियाओं द्वारा निविदा के विरुद्ध बालू का उठाव किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 31 मई को मृतक के आश्रितों को मुआवजा, सरकारी नौकरी, घटना के मामले में लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई, दबंग व पूंजीपतियों के लाइसेंसी हथियार को जब्त करने तथा गरीबों को आत्मरक्षा के लिए हथियारों का लाइसेंस निर्गत करने आदि मांगों को लेकर डीसी कार्यालय का घेराव किया जायेगा.
पलामू जिला सचिव आरएन सिंह ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार बनी है, तब से सरकार एक तरफ विकास की तो दूसरी तरफ विनाश की बात करती है. राज्य में आये दिन हत्याओं का सिलसिला जारी है, भाजपा सरकार राज्य में आतंक राज कायम करने का षडयंत्र रच रही है. जेएनयू की छात्रा दिव्या भगत ने कहा कि गढ़वा जिले में बीएड की छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि में सरकार ने कटौती की है, जो उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि यह शिक्षा के अधिकार का हनन है. पूरे पलामू प्रमंडल में स्थानीयता को लेकर छात्रों में रोष व्याप्त है.
उन्होंने कहा कि सरकार छात्रों की छात्रवृत्ति की राशि काटकर मोमेंटम झारखंड में खर्च कर रही है. प्रेसवार्ता में ऐपवा की जिलाध्यक्ष सुषमा मेहता, डंडा प्रमुख वीरेंद्र चौधरी, किशोर कुमार, अख्तर अंसारी, संजय चंद्रवंशी, गणेश विश्वकर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement