17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी में नहाने गये छात्र की डूब कर मौत

विशुनपुरा : नगरऊंटारी थाना के कधवन गांव निवासी पीर मोहम्मद अंसारी के नदी में स्नान करने के दौरान डूबकर मौत हो गयी़ इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने काफी हंगामा किया़ ग्रामीण इस बात से आक्रोशित थे कि नदी घाट से बालू निकालनेवाले संवेदकों द्वारा अत्यधिक गहराई कर दिये जाने के कारण पीर मोहम्मद की […]

विशुनपुरा : नगरऊंटारी थाना के कधवन गांव निवासी पीर मोहम्मद अंसारी के नदी में स्नान करने के दौरान डूबकर मौत हो गयी़ इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने काफी हंगामा किया़ ग्रामीण इस बात से आक्रोशित थे कि नदी घाट से बालू निकालनेवाले संवेदकों द्वारा अत्यधिक गहराई कर दिये जाने के कारण पीर मोहम्मद की मौत हुई है़ उग्र ग्रामीणों ने नदी घाट पर बालू उठाव के लिए खड़ी जेसीबी मशीन का शीशा तोड़ दिया एवं तीन हाइवा गाड़ी को पकड़कर अपने कब्जे में रख लिया़ साथ ही बालू का उठाव कर रहे एक मुंशी रामचंद्र उरांव को पकड़ कर रखा है.

आक्रोशित ग्रामीणों को देखकर वहां उपस्थित दो अन्य मुंशी भाग गये. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बीडीओ अशोक कुमार सिन्हा एवं थाना प्रभारी वर्णवास टोप्पो द्वारा मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा के बाद ग्रामीण शांत हुए. मौके पर एक लाख रुपया मृतक के परिजनों को दे दिया गया़ जबकि अन्य एक लाख के एवज में ग्रामीणों ने संवेदक के पोकलेन को अपने कब्जे में रख लिया है़ उन्होंने कहा है कि जब शेष एक लाख रुपये संवेदक देगा, तो मशीन को छोड़ देंगे. साथ ही बीडीओ ने आश्वासन दिया कि बालू घाट की मापी होने के बाद ही बालू का उठाव होगा़

क्या थी घटना

नगरउंटारी थाना के कधवन गांव निवासी कक्षा छह का पीर मोहम्मद अंसारी रमना थाना के टंडवा दुमुहान टोला पर अपने नाना हबीब अंसारी के घर मामा की बेटी की शादी में आया था़ शुक्रवार की सुबह विदाई के बाद पीर मोहम्मद नदी में स्नान करने गया था़ नहाने के दौरान उसका पैर नदी की गहराई में चल गया, जिसमें डूबकर उसकी मौत हो गयी़ यह घटना सुबह 10 बजे उरांव टोला ढोबली घाट की है़ इसकी सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली, वे इस बात को लेकर आक्रोशित हो गये कि बालू उठाव के दौरान संवेदक ने घाट पर काफी गड्ढे कर दिये हैं, जिसमें डूबने से पीर मोहम्मद की मौत हुई. ग्रामीण इस बात के लिए भी आक्रोशित थे कि नदी घाट से बिना लीज बालू का उठाव हो रहा है़

उन्होंने कहा कि बालू उठाव के लिए मजदूरों का उपयोग करना है, लेकिन इसके बजाय संवेदक जेसीबी से बालू निकाल रहा है़ विरोध करनेवाले ग्रामीणों में नवी अंसारी, शमशेर अंसारी, खली अंसारी, शफीक मोहम्मद, अब्दुल अंसारी, अबरार अंसारी, आदिक अंसारी, अमीम अंसारी, मैनुद्दीन अंसारी, मोटबुद्दीन अंसारी आदि के नाम शामिल हैं .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें