9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंचाई विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर बना ली दुकान

डंडई : प्रखंड मुख्यालय स्थित सिंचाई भवन की जमीन पर वर्षों से अतिक्रमण कर दुकान चलाया जा रहा है़ कुछ दबंग व्यक्तियों ने 100 से अधिक दुकानों का निर्माण कर उसे किराया पर लगा दिया है़, जिससे हर महीने राशि भी वसूली जा रही है़ अतिक्रमण का यह सिलसिला अभी भी जारी है़ सिंचाई विभाग […]

डंडई : प्रखंड मुख्यालय स्थित सिंचाई भवन की जमीन पर वर्षों से अतिक्रमण कर दुकान चलाया जा रहा है़ कुछ दबंग व्यक्तियों ने 100 से अधिक दुकानों का निर्माण कर उसे किराया पर लगा दिया है़, जिससे हर महीने राशि भी वसूली जा रही है़

अतिक्रमण का यह सिलसिला अभी भी जारी है़ सिंचाई विभाग की जमीन पर झोपड़ीनुमा कई दुकान खड़े कर दिये गये हैं. लेकिन इस मामले में सिंचाई विभाग की ओर से कोई सार्थक व ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है़

अतिक्रमित भूमि पर अपना व्यवसाय कर रहे व्यवसायी विनोद कुमार, बीरबल प्रसाद, उदय पटवा, नंदलाल ठाकुर, गणेश प्रसाद, विकास कुमार ,पप्पू कुमार, राजकुमार ठाकुर, दुर्गेश कुमार आदि ने बताया कि उनसे रामदेव महतो, रामसुरुप मेहता, कृष्णा महतो, पारसनाथ प्रसाद , रामजन्म मेहता ,विश्वनाथ मेहता, सरयू महतो आदि किराया वसूलते हैं.

उनके द्वारा कहा जाता है कि यह उनकी जमीन है़ पैसे नहीं देने पर दुकान व गुमटी हटा देने की धमकी दी जाती है़ वे भय की वजह से प्रत्येक माह उन्हें किराये के रूप में निर्धारित राशि दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस ओर सिंचाई विभाग की कोई नजर नहीं है़ कभी भी विभाग के अधिकारी इसका जायजा लेने नहीं आते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें