Advertisement
आंखों की रोशनी लौटाना पुण्य का कार्य
गढ़वा : बीसीसीएल जनसेवा ट्रस्ट एवं जिला अंधापन नियंत्रण समिति पलामू के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को रेहला स्थित आदित्य चिकित्सालय में नि़:शुल्क मोतियाविंद (आइओएल)शिविर का आयोजन किया गया़ इसका उदघाटन जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सह ग्रासिम इंडस्ट्रीज के यूनिट हेड विविक भिड़े व इनरह्वील की अध्यक्ष वंदना भिड़े ने किया़ इस अवसर पर श्री […]
गढ़वा : बीसीसीएल जनसेवा ट्रस्ट एवं जिला अंधापन नियंत्रण समिति पलामू के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को रेहला स्थित आदित्य चिकित्सालय में नि़:शुल्क मोतियाविंद (आइओएल)शिविर का आयोजन किया गया़ इसका उदघाटन जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सह ग्रासिम इंडस्ट्रीज के यूनिट हेड विविक भिड़े व इनरह्वील की अध्यक्ष वंदना भिड़े ने किया़ इस अवसर पर श्री भिड़े ने कहा कि नेत्र की रोशनी लौटाना बहुत ही पुनीत कार्य है़
ट्रस्ट द्वारा प्रति वर्ष मेगा नेत्रदान शिविर का आयोजन कर गढ़वा व पलामू के गांव के लोगों के आंखों की रोशनी लौटाने का काम कर रही है़ अभी तक ट्रस्ट द्वारा शिविर लगा कर 15 हजार लोगों के आंखों की रोशनी लौटायी जा चुकी है़ उन्होंने कहा कि ग्रासिम इंडस्ट्रीज के अंतर्गत संचालित बीसीसीएल जनसेवा ट्रस्ट द्वारा स्वस्थ्य के क्षेत्र में अनेक योजनाएं जनहित में चलायी जा रही है़ जिसमें परिवार नियोजन, पल्स पोलियो तथा गांव-गांव जाकर स्वास्थ्य शिविर लगाना शामिल है़
वंदना भिड़े ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा मोतियाबिंद शिविर के अलावा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है़, जिससे महिलाओं को काफी लाभ मिल रहा है़
उन्होंने कहा कि इस शिविर के माध्यम से दूर-दराज से आये मरीजों के आंखों की रोशनी लौटेगी और उनके जीवन में खुशियां आयेंगी़ कार्यक्रम का संचालन प्रशसनिक प्रमुख सह सीएसआर प्रभारी शत्रुघ्न सिंह व धन्यवाद ज्ञापन सुरक्षा प्रमुख जेजे सिंह ने किया़ मौके पर जेपीएम आइ हॉस्पिटल कटक के डॉ आकांक्षा गुप्ता, डॉ देशी नायक, विश्रामपुर के चिकित्सा प्रभारी डॉ शिशिर, डॉ आरएन सिंह,राकेश तिवारी, अनिल गिरि, डॉ कमल राय,डॉ हरि प्रसाद, ब्रजेश कुमार, आरके पाठक,असीम दत्ता,मनोज अग्रवाल,सुशील कुमार शुक्ला, नंदलाल शुक्ला, ब्रजराज चौबे, नरेंद्र सिंह, एसके सिंह, पारिश त्रिवेदी, महिला मंडल की मनीषा सिंह, मिसेज डॉडीवाला, शकुंतला पांडेय, निधि द्विवेदी, पूनम चौबे सहित कई लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement