Advertisement
वन विभाग की भूमि पर बन रहा तालाब
रेंजर ने मामले को लेकर स्थल की जांच की भवनाथपुर : सुरक्षित वन क्षेत्र अंतर्गत मकरी पंचायत के मोरबइया गांव में भूमि सरंक्षण विभाग द्वारा वन विभाग के जमीन में गलत तरीके से तालाब का निर्माण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. उक्त तालाब का निर्माण भूमि सरंक्षण विभाग द्वारा 1842400 रुपये की […]
रेंजर ने मामले को लेकर स्थल की जांच की
भवनाथपुर : सुरक्षित वन क्षेत्र अंतर्गत मकरी पंचायत के मोरबइया गांव में भूमि सरंक्षण विभाग द्वारा वन विभाग के जमीन में गलत तरीके से तालाब का निर्माण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. उक्त तालाब का निर्माण भूमि सरंक्षण विभाग द्वारा 1842400 रुपये की लागत से किया जा रहा है. इसमें तालाब निर्माण के नाम पर अभिकर्ता द्वारा अबतक 975559 रुपये की निकासी भी की जा चुकी है.
मामला संज्ञान में आने के बाद भवनाथपुर के वन क्षेत्र पदाधिकारी मुन्ना राम पासवान ने गुरुवार को उक्त स्थल पर पहुंच कर वन विभाग के भूमि में निर्माणाधीन तालाब की जांच की. जांच के दौरान उन्होंने विनोद कुमार दास और भरोसा राम से पूछताछ किया. इस दौरान दोनों ने उक्त भूमि को रैयती बताया. साथ ही उसके कागजात होने का भी दावा किया. इसपर रेंजर ने दोनों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि वन भूमि का अतिक्रमण करके रैयती प्लॉट दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उक्त तालाब का आधा से अधिक भाग वन भूमि में बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद विभाग और संबंधित संवेदक पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement