27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुसलमानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है सरकार

युवा झाविमो के जिलाध्यक्ष ने प्रेसवार्ता की गढ़वा : झारखंड की रघुवर सरकार युवाओं व छात्रों की विरोधी है़ सरकार द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं की भावनाओं का दमन किया जा रहा है़ वहीं मेदिनीनगर में निर्दोष छात्रों पर लाठियां बरसायी गयी़ इसकी झाविमो युवा मोर्चा कड़ी निंदा करता है़ उक्त बातें युवा झाविमो के जिलाध्यक्ष […]

युवा झाविमो के जिलाध्यक्ष ने प्रेसवार्ता की
गढ़वा : झारखंड की रघुवर सरकार युवाओं व छात्रों की विरोधी है़ सरकार द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं की भावनाओं का दमन किया जा रहा है़ वहीं मेदिनीनगर में निर्दोष छात्रों पर लाठियां बरसायी गयी़ इसकी झाविमो युवा मोर्चा कड़ी निंदा करता है़
उक्त बातें युवा झाविमो के जिलाध्यक्ष मो नेसार ने सोमवार को एक प्रेसवार्ता कर कही़ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार छात्रों को राज्य से बाहर उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के लिए देनेवाले छात्रवृत्ति में 50 प्रतिशत कटौती करने का निर्णय लेकर तथा पलामू, गढ़वा सहित 11 जिला की नौकरियों में राज्य से बाहरी लोगों को मौका देकर अपने पैर में खुद कुल्हाड़ी मार रही है़
मो नेसार ने कहा कि स्थानीयता को पुन: परिभाषित करने की जरूरत है़ वर्तमान स्थानीय नीति दोगली साबित हो रही है़ राज्य सरकार मुसलमानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है़ उर्दू की पढ़ाई के लिए कहीं भी शिक्षक नहीं है़ं
राज्य सरकार के गलत निर्णय व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ युवा झाविमो द्वारा दो मार्च को होनेवाले राजभवन के घेराव में गढ़वा से 500 कार्यकर्ता रांची जायेंगे़ मो नेसार ने
कहा कि बाबूलाल मरांडी का विचार सचमुच में झारखंड व झारखंडी के विकास के प्रति कटिबद्ध है़ भाजपा सिर्फ अडानी, अंबानी को खुश करने के लिए सरकार चला रही है़ उन्होंने युवा आयोग का गठन कर शिक्षित युवाओं को बेरोजगारी भत्ता के रूप में 3000 रुपये प्रति माह देने की मांग की है़ प्रेसवार्ता में अरुण चंद्रवंशी व मो रसीद अंसारी उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें