Advertisement
तिलक लिया, तो सामाजिक बहिष्कार होगा
भवनाथपुर. अंजुमन स्लाहुल मुस्लेमिन कमेटी भवनाथपुर के सदस्यों ने बैठक की, जिसमें समाज में व्याप्त बुराइयों कुरीतियों को मिटाने जैसी बातों पर चर्चा हुई़ सभी सदस्यों ने एक स्वर में शादी विवाह में कोढ़ की तरह पांव पसारे दहेज जैसी कुप्रथा को हटाने का निर्णय लिया़ सभी सदस्यों ने तिलक को हराम माना तथा किसी […]
भवनाथपुर. अंजुमन स्लाहुल मुस्लेमिन कमेटी भवनाथपुर के सदस्यों ने बैठक की, जिसमें समाज में व्याप्त बुराइयों कुरीतियों को मिटाने जैसी बातों पर चर्चा हुई़ सभी सदस्यों ने एक स्वर में शादी विवाह में कोढ़ की तरह पांव पसारे दहेज जैसी कुप्रथा को हटाने का निर्णय लिया़ सभी सदस्यों ने तिलक को हराम माना तथा किसी भी व्यक्ति को हराम कबूल ना करने की सलाह दी.
इस निर्णय से ऐसी लड़कियां जिनके शादी विवाह में तिलक जैसी रुकावटें नहीं आयेंगी़ समाज का वह वर्ग जो अपनी लड़की का शादी विवाह योग्यता होने के बावजूद अच्छी जगह नहीं कर पाते थे. उन्हें इस व्यवस्था से राहत मिलेगी़ कमेटी द्वारा यह निर्णय लिया गया कि जो लोग तिलक लेकर अपने बेटे की शादी करेंगे, उसका सामाजिक बहिष्कार किया जायेगा, जिसके तहत उस लड़के के बारात में ना तो कोई शिरकत करेगा और ना ही उसके दावत को कोई स्वीकार करेगा. इसके बावजूद भी यदि किसी व्यक्ति द्वारा दहेज लेकर शादी करने की सूचना मिलती है, तो उसके ऊपर दहेज अधिनियम के तहत कमेटी द्वारा कार्रवाई की जायेगी़ मौके पर उपस्थित प्रखंड सदर अख्तर अंसारी ने समाज को नशा जुआ से दूर रहने सलाह दी़ बैठक में जस्मुद्दीन अंसारी, पूर्व सरपंच जमीरुद्दीन अंसारी, नसरुद्दीन अंसारी, सैयद अंसारी, अस्मुद्दीन अंसारी, हसमत अली, सुभान अली सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement