Advertisement
हेलमेट बचा सकता था सत्येंद्र की जान
मझिआंव. टड़हे निवासी सत्येंद्र विश्वकर्मा मुंद्रिका सिंह उवि करूई का छात्र था़ बुधवार को वह अपनी बहन आरती व गांव की गुंजन को साथ में लेकर मोटरसाइकिल से सिवेश्वर चंद्रवंशी कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहा था़ इसी दौरान घटना घटी़ उसकी मौत की खबर सुनते ही सभी अवाक रह […]
मझिआंव. टड़हे निवासी सत्येंद्र विश्वकर्मा मुंद्रिका सिंह उवि करूई का छात्र था़ बुधवार को वह अपनी बहन आरती व गांव की गुंजन को साथ में लेकर मोटरसाइकिल से सिवेश्वर चंद्रवंशी कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहा था़ इसी दौरान घटना घटी़ उसकी मौत की खबर सुनते ही सभी अवाक रह गये़ सत्येंद्र की मोटरसाइकिल की टक्कर खरसोता गांव से आ रहे एक टेंपो से हो गयी़ उक्त टेंपो में भी परीक्षार्थी ही सवार थे़ इस घटना में जहां सत्येंद्र की मौत हो गयी है, वहीं उक्त टेंपो में सवार मालती कुमारी, संध्या कुमारी, शारदा कुमारी एवं मवि रामपुर की शिक्षिका सुमन कुमारी भी घायल हुई हैं.
दुर्घटना के पीछे चाहे गलती किसी की रही हो, लेकिन पुलिस प्रशासन का कहना है कि यदि यातायात के नियमों का पालन हुआ रहता, तो कम से कम सत्येंद्र की जान नहीं जाती़ गौरतलब है कि सत्येंद्र की मोटरसाइकिल पर उसको मिलाकर जहां तीन लोग सवार थे, वहीं सत्येंद्र हेलमेट भी नहीं लगाये हुए था़ थाना प्रभारी अजीत कुमार भारती ने बताया कि अगर सत्येंद्र हेलमेट पहने रहतो तो वह दुर्घटना का शिकार नहीं हो पाता़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement