Advertisement
सोनाली की मौत की जांच सीबीआइ से कराने की मांग
छात्र संगठनों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर सीएम के नाम लिखा पत्र गढ़वा. डेंटल कॉलेज की छात्रा सोनाली की संदिग्ध मौत के बाद मामले की सीबीआइ जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर पिछले एक सप्ताह से विभिन्न छात्र संगठनों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा आंदोलन चलाया जा रहा है. इस कड़ी में […]
छात्र संगठनों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर सीएम के नाम लिखा पत्र
गढ़वा. डेंटल कॉलेज की छात्रा सोनाली की संदिग्ध मौत के बाद मामले की सीबीआइ जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर पिछले एक सप्ताह से विभिन्न छात्र संगठनों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा आंदोलन चलाया जा रहा है.
इस कड़ी में बुधवार को हस्ताक्षर अभियान चलाकर मुख्यमंत्री के नाम खुला पत्र भेजकर मामले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की है़ पत्र में कहा गया है कि सोनाली गत दिनों अपने छात्रावास के कमरे में संदिग्धवस्था में मृत पायी गयी थी़ उसकी मृत्यु के एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद अब तक मृत्यु के कारणों को स्पष्ट नहीं किया जा सका है, और न ही इस मामले की गंभीरतापूर्वक जांच कर दोषियों को चिह्नित किया जा सका है़ पत्र में कहा गया है कि एक तरफ सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंद कर रही है, वहीं बेटियों की असमय मौत के बाद उन्हें इंसाफ नहीं मिल रहा है़ इसलिये इस मामले की जांच सीबीआइ से करायी जाय, ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके़ मौके पर सोनू सिंह, पुष्परंजन,रामप्रवेश चौबे, सुमन मेहता,याकूब इकबाल आदि शामिल है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement