21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा के प्रति जागरूकता जरूरी : अभय कुमार

सामाजिक विकास समिति का स्थापना दिवस मना नगरऊंटारी : सामाजिक विकास समिति का 11वां स्थापना दिवस समारोह प्रखंड के जासा ग्राम में आयोजित किया गया. स्थापना दिवस समारोह शुभारंभ महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह के मुख्य अतिथि अभय कुमार पांडेय, बबन पासवान, विनोद कुमार यादव, रामचंद्र प्रसाद यादव, सुरेंद्र यादव, रामअवतार पाल […]

सामाजिक विकास समिति का स्थापना दिवस मना
नगरऊंटारी : सामाजिक विकास समिति का 11वां स्थापना दिवस समारोह प्रखंड के जासा ग्राम में आयोजित किया गया. स्थापना दिवस समारोह शुभारंभ महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह के मुख्य अतिथि अभय कुमार पांडेय, बबन पासवान, विनोद कुमार यादव, रामचंद्र प्रसाद यादव, सुरेंद्र यादव, रामअवतार पाल ने किया.
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अभय कुमार पांडेय ने कहा कि सामाजिक विकास समिति लगातार अपने स्थापना काल से सामाजिक उत्थान व समाज के विकास के लिए पहल कर रहे हैं.
जो सराहनीय है. उन्होंने कहा कि वे हमेशा समिति को हर संभव सहयोग देने के लिए तत्पर है. सामाजिक विकास समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद यादव ने समिति के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना, सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, पिछड़ेपन को दूर करने का प्रयास करना,लोगों को उनके हक व अधिकार के लिए जागरूक करना अंध विश्वास को दूर करना तथा नशामुक्त समाज बनाना समिति के मुख्य उद्देश्य है.
उन्होंने उपस्थित लोगों से एकता बनाने, संगठित होकर सुरक्षित रहने की अपील किया. समारोह में इस्लामुद्दीन अंसारी, रामअवतार पाल, दया विश्वकर्मा, सुरेंद्र प्रसाद यादव, नथुनी यादव, सुरेश यादव, रामचंद्र प्रसाद यादव, प्रो़ अशोक प्रसाद यादव, विनोद कुमार यादव, मनोहर यादव, चंद्रदेव यादव, मंदीप साव, मनीष प्रसाद यादव, पंकज कुमार यादव, कविता कुमारी, महेंद्र उरांव, राजू राम, विश्वनाथराम सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन छोटेलाल मेहता ने किया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें