Advertisement
महुआ लदा ट्रक पलटा, बचे चालक
कोहरे के कारण मोड़ पर खाई में गिर गया ट्रक रमकंडा : रमकंडा-भंडरिया मार्ग पर शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे एक 407 ट्रक(जेएच03एन-1921) कोहरे की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक में महुआ लदा हुआ था. वह भंडरिया थाना के मदगड़ी गांव से महुआ लेकर मेदिनीनगर की ओर जा रहा था. रमकंडा थाना […]
कोहरे के कारण मोड़ पर खाई में गिर गया ट्रक
रमकंडा : रमकंडा-भंडरिया मार्ग पर शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे एक 407 ट्रक(जेएच03एन-1921) कोहरे की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक में महुआ लदा हुआ था. वह भंडरिया थाना के मदगड़ी गांव से महुआ लेकर मेदिनीनगर की ओर जा रहा था.
रमकंडा थाना अंतर्गत धौराचट्टान मोड़ के पास ट्रक सड़क किनारे खाई में पलट गयी. खाई में गिरने के बाद ट्रक की बॉडी एक पेड़ में जाकर फंस गया, जिसके कारण गाड़ी में मौजूद चालक व उप चालक दुर्घटना से बच गये. दुर्घटना के बाद चालक व उप चालक दोनों फरार हो गये हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. उसने ग्रामीणों की मदद से ट्रक में लदे महुआ की बोरी को निकाला और जेसीबी मशीन से ट्रक को खड़ा किया. इसके बाद ट्रक को छोड़ दिया गया.
दुर्घटना के लिए जाना जाता है यह मार्ग : रमकंडा-भंडरिया मार्ग पर कई तीखे मोड़ हैं, जिसके कारण यहां हमेशा दुर्घटना होते रहती है. इस साल इसके पूर्व दो मोटरसाइकिल की टक्कर में रमटीकर मोड़ के पास तीन लोगों की मौत हो गयी थी. तीन साल पूर्व इसी मोड़ के पास एक ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में दो भाइयों की मौत गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement