Advertisement
शांति निवास की टीम आठ रन से जीती
17वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का लीग मैच गढ़वा : स्थानीय गोविंद प्लस टू उवि के मैदान में आयोजित 17वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में बुधवार को शांति निवास उच्च विद्यालय की टीम ने बीएनटी सेंट मेरी को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया़ मैच में पहले […]
17वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का लीग मैच
गढ़वा : स्थानीय गोविंद प्लस टू उवि के मैदान में आयोजित 17वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में बुधवार को शांति निवास उच्च विद्यालय की टीम ने बीएनटी सेंट मेरी को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया़ मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए शांति निवास की टीम ने निर्धारित 14 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाये.
इनमें ऋतिक ने 15 एवं विक्की ने 15 रनों का योगदान दिया़ बीएनटी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंकित ने दो एवं नवनीत ने एक विकेट लिये़ जवाबी पारी खेलने उतरी बीएनटी सेंट मेरी स्कूल की टीम निर्धारित 14 ओवर में छह विकेट पर 81 रन ही बना सकी़ बीएनटी की ओर से प्रवीण ने 27 एवं आलोक ने 10 रनों का योगदान दिया़
वहीं शांति निवास की ओर से गेंदबाजी करते हुए विक्की ने तीन एवं धीरज ने एक विकेट लिये़ शांति निवास के विक्की उरांव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अतिथियों के द्वारा दिया गया़ इस अवसर पर अतिथि के रूप में कुमार चंद्रभूषण सिन्हा,विनोद कमलापुरी,कमलेश दूबे,प्रिंस सोनी, भोला केसरी, अरुण पांडेय,मनोज पाठक,बलराम मेहता, प्रवेश रंजन उपस्थित थे़ जबकि निर्णायक की भूमिका राहुल तिवारी,विशाल, अमित उपाध्याय एवं राजा ने निभायी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement