गढ़वा : स्थानीय जीएन कॉन्वेंट स्कूल में बुधवार को गणित विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया़ कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में एसएसजेएस नामधारी महाविद्यालय में गणित विद्यालय के अध्यक्ष प्रो नथुनी पांडेय आजाद ने हिस्सा लिया़ कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य वक्ता डॉ पांडेय, विद्यालय के निदेशक मदन प्रसाद केसरी तथा प्राचार्य बसंत ठाकुर ने दीप जलाकर किया़
कार्यशाला में डॉ नथुनी पांडेय आजाद ने वैदिक काल से लेकर वर्तमान समय तक गणित के स्वरूप एवं इसके योगदान के विषय पर प्रकाश डाला़ उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों को गणित विषय को सरल एवं सहज तरीके से पढ़ाने की कला विकसित करनी चाहिए.
इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को गणित में संप्रेषण सही तरीके से बच्चों के बीच में करने के तरीकों की जानकारी दी़ उन्होंने कहा कि हर विषय में गणित है़ भारतीय गणितज्ञ द्वारा विश्व को गणित के क्षेत्र में अहम योगदान दिया गया है़
जगदीशचंद्र बसु ने बताया कि बच्चों को महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए. इसके पूर्व निदेशक श्री केसरी ने कार्यशाला में कहा कि गणित संपूर्ण विषय का आधार है़
विद्यार्थी जिज्ञासा एवं निरंतर अभ्यास से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे़ कार्यशाला का संचालन बसंत ठाकुर ने तथा धन्यवाद ज्ञापन उदय प्रकाश ने किया़ इस मौके पर एसएन उपाध्याय, अखिलेश द्विवेदी, विजय पाठक, अनूपा तिवारी, नरेंद्र सिन्हा, जिन्नत, सौम्या, विनय दूबे, सपना कुमारी, रिजवान साहिन, नेयामत अंसारी, नीलम केसरी, सुनीता देवी, उदय सोनी, जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे़