Advertisement
किसान विरोधी है केंद्र व राज्य सरकार
झाविमो ने सभी प्रखंडों में धान क्रय केंद्र खोलने की मांग को लेकर समाहरणालय पर एकदिवसीय महाधरना दिया एक जनवरी तक मांगें नहीं मांगी गयी तो सीएम, मंत्री का पुतला दहन व विरोध का निर्णय गढ़वा : गढ़वा जिले के सभी प्रखंडो में धान क्रय केंद्र खोलने सहित छह सूत्री मांगो को लेकर झारखंड विकास […]
झाविमो ने सभी प्रखंडों में धान क्रय केंद्र खोलने की मांग को लेकर समाहरणालय पर एकदिवसीय महाधरना दिया
एक जनवरी तक मांगें नहीं मांगी गयी तो सीएम, मंत्री का पुतला दहन व विरोध का निर्णय
गढ़वा : गढ़वा जिले के सभी प्रखंडो में धान क्रय केंद्र खोलने सहित छह सूत्री मांगो को लेकर झारखंड विकास मोर्चा के जिलाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता के अध्यक्ष्ता में समाहरणालय पर एक दिवसीय महाधरना दिया गया़ महाधरना के पश्चात एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल के नाम उपायुक्त को मांगपत्र सौंपा़ इस मौके पर झाविमो के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी मुख्य रूप से उपस्थित थे़ धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कई वर्ष तक अकाल व सुखाड़ की मार झेलने के बाद इस वर्ष जिले में अच्छी बारिश हुई, जिसके फलस्वरूप किसानों की अच्छी पैदावार हुई है़
धान की फसल को खरीद के लिए राज्य सरकार ने कीमत भी तय कर दी. इससे किसानों को काफी खुशी हुई, लेकिन 20 प्रखंड वाले इस जिले में महज चार-पांच धान क्रय केंद्र खुलने के कारण किसानों में निराशा व्याप्त है और किसान अपने उत्पादों को नहीं बेच पा रहे है़ं इसके कारण बिचौलिये हावी है और किसानों को औने-पौने दामो में अपना फसल बेचना पड़ रहा है़ वक्ताओं ने कहा कि रवि की बोआई का समय अंतिम चरण में है ऐसे में किसानों का धान नहीं बिकने के कारण उस पर प्रतिकूल असर पड़ा है़ सरकार किसानों के हित के लिए सिर्फ कागजों में घोषणा करती है, असल में किसानों को कोई लाभ नहीं मिलता़ वक्ताओं ने कहा कि इस जिले में धान की खरीद को लेकर पंजीयन तथा मैसेज की व्यवस्था अव्यावहारिक है़
राज्य व केंद्र सरकार किसानों को छलने का काम कर रही है़ वक्ताओं ने कहा कि रघुवर सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल का जश्न मनाकर भाजपा अपनी पीठ स्वयं थपथपा रही है़ किसान मजदूरों का कोई सुननेवाला नहीं है़ वक्ताओं ने एक जनवरी तक सभी प्रखंडो में धान क्रय केंद्र नहीं खुला, तो दो जनवरी को जिला मुख्यालय रंका मोड़ पर मुख्यमंत्री, खाद्य आपूर्ति मंत्री एवं कृषि मंत्री का पुतला फूंक कर विरोध किया जायेगा़ साथ ही प्रत्येक प्रखंडो में किसान पंचायत लगाकर बीडीओ का घेराव करेंगे़ महाधरना के पश्चात राज्यपाल के नाम डीसी को सौंपे गये मांगपत्र में सभी प्रखंडो में धान क्रय केंद्र खोलने,धान खरीद के लिये पंजीयन एवं मैसेज प्रणाली को वापस लेने,सरकार द्वारा अनुमोदित धान की कीमत बढ़ाकर दो हजार रुपये प्रति क्विंटल करने तथा किसानों को दी जानेवाली खाद बीज में आत्मा द्वारा गड़बड़ी किये जाने की जांच कराने की मांग शामिल है़
महाधरना में मो नेसार, मो नइम खलीफा, दिनेश शर्मा, सीताराम जायसवाल, प्रदीप कुशवाहा, मोहन लाल चंद्रवंशी, रामलाल भुइहर, अनिल चौहान, अरुण चंद्रवंशी, दिनेश शर्मा, सत्येंद्र मेहता, बसंत पासवान, सुधीर दुबे,चिंता देवी, अजय पासवान, राजेंद्र अग्रहरि,अजय चंद्रवंशी, शिववचन चौधरी सहित कई लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement