उप विकास आयुक्त ने रमना प्रखंड कार्यालय की जांच की
रमना : उप विकास आयुक्त जगत नारायण प्रसाद ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रखंड में चल रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा की़ इस दौरान उन्होंने रोकड़ पंजी की जांच की तथा विकास कार्यों की धीमी गति को लेकर नाराजगी जतायी़
उन्होंने इस बात पर नाराजगी जतायी कि अभी तक मात्र 40 प्रतिशत इंदिरा आवास का निर्माण कराया गया है़, जबकि 60 प्रतिशत कार्य को पूरा करने के लिए उन्होंने सक्रिय होने का निर्देश दिया़ कार्य पूरा नहीं करनेवाले पर लाभुकों पर प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिये गये़ इसके अलावा उन्होंने प्रत्येक गांव में 15-15 डोभा का निर्माण करने, कार्यस्थल पर ही मस्टर रोल का संधारन करने एवं किसी भी सूरत में जेसीबी का इस्तेमाल नहीं करने के निर्देश दिये़ उन्होंने शौचालय निर्माण कार्य की धीमी गति पर भी बीडीओ पर नाराजगी जाहिर की़ इस अवसर पर प्रमुख मृत्युंजय कुमार सिंह, बीडीओ दयानंद कारजी, बीपीओ सुनील पासवान, सिराज अहमद सहित रोजगार सेवक व पंचायत सेवक उपस्थित थे़
अपर समाहर्ता ने जांच की
इधर अपर समाहर्ता जुल्फीकार अली ने अंचल कार्यालय के रोकड़ पंजी, बंदोबस्ती की स्थिति, प्राकृतिक आपदा आदि से संबंधित जांच की तथा दिशा-निर्देश दिये़ इस अवसर पर सीआइ उपेंद्र प्रसाद, रण विजय, चंद्रकात राय, महेंद्र प्रसाद, अखिलेश कुमार सिंह, बंशी पाठक, सीआइ कोमल प्रताप रवि आदि उपस्थित थे़ अपर समाहर्ता के रमना अंचल कार्यालय पहुंचने की सूचना मिलने पर कई ग्रामीणों ने उन्हें मांगपत्र सौंपा है़ बहियार कला के ग्रामीणों ने सूखा राहत कार्य की राशि नहीं मिलने से संबंधित आवेदन दिया़ ग्रामीणों ने कहा कि किसान मित्रों को भूमि संबंधित सारे कागजात जमा कर दिये गये हैं. इसके बावजूद उन्हें राशि का भुगतान नहीं किया गया है़
ग्रामीणों ने किसान मित्र को हटाने की मांग की़ इस अवसर पर बीडीसी कलमुल्लाह अंसारी, मंसूर अंसारी, नवीजन अंसारी, अरशद शेख, रेयाज अहमद, अयुब अंसारी, अजमेरूद्दीन अंसारी, फैजुल्लाह अंसारी,शमशाद अंसारी, अमनुद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे़ सिलीदाग की बीडीसी संध्या कुमारी ने उप विकास आयुक्त को आवेदन देकर मुखिया व ग्राम सेवक पर मनमानी का आरोप लगाते हुए उन पर कार्रवाई की मांग की है़