Advertisement
चदरा काट कर 10 मोबाइल व कंप्यूटर सेट की चोरी
गढ़वा : गढ़वा शहर के सोनपुरवा पालिका परिहवन पड़ाव में चोरों ने एएस मोबाइल पैलेस के दुकान का चदरा काट कर 10 मोबाइल, कंप्यूटर सेट, हार्डडिस्क, मेमोरी व 4500 रुपये नकद चोरी कर ली़ दुकानदार औरंगजेब सिद्दीकी ने बताया कि गुरुवार की सुबह 5.30 बजे बगल के दुकानदार ने उन्हें फोन कर दुकान में चोरी […]
गढ़वा : गढ़वा शहर के सोनपुरवा पालिका परिहवन पड़ाव में चोरों ने एएस मोबाइल पैलेस के दुकान का चदरा काट कर 10 मोबाइल, कंप्यूटर सेट, हार्डडिस्क, मेमोरी व 4500 रुपये नकद चोरी कर ली़ दुकानदार औरंगजेब सिद्दीकी ने बताया कि गुरुवार की सुबह 5.30 बजे बगल के दुकानदार ने उन्हें फोन कर दुकान में चोरी होने की सूचना दी़ घटना के जानकारी होने के काफी देर बाद लगभग 8.30 बजे थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की़ स्थानीय दुकानदारों में चोरी को लेकर काफी आक्रोश था़ दुकानदारों ने कहा कि इसके पहले भी दर्जनों बार विभिन्न दुकानों में चोरी हो चुकी है़ पूर्व में इसी परिसर में स्थित सुरेश प्रसाद की मोबाइल दुकान में तीनबार, शंभू मोबाइल दुकान में दो बार, शाहिद बाबू मोबाइल दुकान, बबलू मोबाइल दुकान, किशोर केसरी के दुकान में पहले चोरी हो चुकी है,लेकिन अबतक उपरोक्त चोरी के मामले में एक बार भी पुलिस को सफलता नहीं मिली है़
दुकानदारों का आरोप था कि पुलिस रात में इधर गश्त नहीं करती़, जिसके कारण चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है़ वे किसी तरह पूंजी जमा कर दुकान चलाकर परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं.लेकिन चोर हर बार चोरी करके उनका कमर तोड़ देते हैं और पुलिस देखते रहती है़ बस स्टैंड के दुकानदारों ने जिले के नये पुलिस कप्तान से सुरक्षा की गुहार लगायी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement