13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3500 युवाओं को मिलेगी नौकरी

दंतोपंत ठेंगड़ी मेला में 22 कंपनियों ने युवकों का साक्षात्कार लिया आंगनबाड़ी में बेहतर काम करनेवाली सेविकाएं सम्मानित गढ़वा : जिला नियोजन विभाग की ओर से दंतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन सोमवार को गोविंद उवि के मैदान में किया गया़ रोजगार मेला में 22 कंपनियों की ओर से 3500 रिक्तियों के विरुद्ध बेरोजगार युवक-युवतियों […]

दंतोपंत ठेंगड़ी मेला में 22 कंपनियों ने युवकों का साक्षात्कार लिया
आंगनबाड़ी में बेहतर काम करनेवाली सेविकाएं सम्मानित
गढ़वा : जिला नियोजन विभाग की ओर से दंतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन सोमवार को गोविंद उवि के मैदान में किया गया़ रोजगार मेला में 22 कंपनियों की ओर से 3500 रिक्तियों के विरुद्ध बेरोजगार युवक-युवतियों का साक्षात्कार लिया गया़
कार्यक्रम का उदघाटन गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी, भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही, बोकारो विधायक विरंची नारायण तथा उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने संयुक्त रूप से किया़ इसी कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्र का सफल संचालन करनेवाली तीन सेविकाओं को 5000 रुपये व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया़ इसमें भंडरिया की धंसनी की सेविका शोभावती देवी, मेराल के रेजो की सेविका अनामिका देवी तथा गढ़वा के नारायणपुर की सेविका प्रभा देवी के नाम शामिल है़ं इसके अलावा अतिथियों ने कमांडो सिक्यूरिटी फोर्स एवं जी फोर्स कंपनी की ओर से सुरक्षाकर्मी के पद के लिए चयनित सात युवकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया़ इसमें शशिभूषण पाठक, शशिकुमार बैठा, मनोज पासवान, रविकिशन रजक, रणधीर भारती, ज्वाला कुमार, आशिष कुमार को प्रमाण पत्र दिये गये़
नोटबंदी से दो नंबर के लोग परेशान : सत्येंद्रनाथ
उदघाटन मौके पर बोलते हुए विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि नोटबंदी से आमलोगों को कोई नुकसान या परेशानी नहीं हुई है़ इससे वैसे लोग परेशान हैं, जो दो नंबर का काम करते हैं और कालाधन सहेज कर रखे हुए है़ं गढ़वा शहर के भी 15-20 लोग ऐसे हैं, जिन्हें नोटबंदी की घोषणा के बाद से नींद नहीं आ रही है़ श्री तिवारी ने कहा कि गढ़वा जिला पूरे प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश में गरीब के मामले में अोड़िसा के कालाहांडी के बाद दूसरे नंबर पर है़ यहां के लोग पलायन कर दूसरे प्रदेशों में चले जाते है़ं गढ़वा जिला में कोई इंडस्ट्रीज का नहीं होना पलायन का प्रमुख कारण है़ बेरोजगारी दूर करना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है़
रोजगार मिले, तो अमेरिका से आगे निकलेगा भारत : भानु प्रताप शाही
रोजगार मेला में बोलते हुए विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि देश की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है़ यदि युवाओं को रोजगार से जोड़ दिया जाये, तो यह अमेरिका से भी आगे निकल सकता है़ श्री शाही ने कहा कि सरकार ने कौशल विकास कार्यक्रम के तहत युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए काम कर रही है़ इसका लाभ उठाने की जरूरत है़ उन्होंने कहा कि झारखंड में कार्यरत बड़ी कंपनियों की नजर गढ़वा जिले पर नहीं है.
वे मुख्यमंत्री से मिल कर इस बारे में ध्यान आकृष्ठ करायेंगे, ताकि गढ़वा के युवकों को भी ज्यादा से ज्यादा रोजगार से जोड़ा जा सके़ इस अवसर पर बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि रोजगार मेला का आयोजन कर युवकों को रोजगार से जोड़ना सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में शामिल है़ कार्यक्रम का संचालन पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच के निदेशक नीरज श्रीधर तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला नियोजन पदाधिकारी संतोष कुमार ने किया़ इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा जिला परिषद अध्यक्ष विकास कुमार, उपाध्यक्ष रेखा चौबे, नगर पंचायत अध्यक्ष पिंकी केसरी, एसडीओ राकेश कुमार, श्रम अधीक्षक अभिषेक वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी, भाजपा नेता ब्रजेश उपाध्याय, चंदन जायसवाल, संतोष केसरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें