Advertisement
निरीक्षण में गायब बीपीओ पर कार्रवाई का निर्देश
उप विकास आयुक्त जगत नारायण प्रसाद ने धुरकी प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया धुरकी : उप विकास आयुक्त जगत नारायण प्रसाद ने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को धुरकी प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया़ इस दौरान प्रखंड कार्यालय से गायब बीपीओ पर कार्रवाई करते हुए उन्हें हटाने के लिए मनरेगा आयुक्त को पत्र लिखने […]
उप विकास आयुक्त जगत नारायण प्रसाद ने धुरकी प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया
धुरकी : उप विकास आयुक्त जगत नारायण प्रसाद ने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को धुरकी प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया़ इस दौरान प्रखंड कार्यालय से गायब बीपीओ पर कार्रवाई करते हुए उन्हें हटाने के लिए मनरेगा आयुक्त को पत्र लिखने की बात कही़ श्री प्रसाद ने बताया कि यह निरीक्षण पहले से तय था़ इसके बावजूद बीपीओ का गायब रहना गंभीर लापरवाही को दर्शाता है़
निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यालय में चल रहे सभी तरह की पुरानी योजनाओं को बंद करने से संबंधित दस्तावेजों की जांच की़ उन्होंने बीडीओ सहित सभी प्रखंड कर्मियों को निर्देश दिया कि कुएं व डोभा को छोड़ कर सभी पुरानी योजनाओं को बंद कर देना है़ धुरकी प्रखंड के सभी आठ पंचायतों को एक माह के अंदर खुले में शौच से मुक्त करने के निर्देश दिये और वहां इस संदर्भ में अबतक हुई प्रगति की जानकारी ली़
उन्होंने बीडीओ इजे लकड़ा को निर्देश दिया कि वैसे लाभुक जो इंदिरा आवास की राशि लेने के बाद भी काम नहीं कर रहे हैं, वे यदि 15 दिन के अंदर आवास पूरा नहीं करते हैं, तो उन पर मामला दर्ज करें. इस दौरान जिप सदस्य जानकी सिंह ने खाला गांव के किसानों का डुबुआ बांध के छलका टूट जाने से 200 एकड़ में लगी फसल बर्बाद होने के मामले में मुआवजे की मांग की़
साथ ही उन्होंने बांध का भी मरम्मत कराने का आग्रह किया़ इस पर डीडीसी श्री प्रसाद ने कनीय अभियंता बसंत कुमार को निर्देश दिया कि वे इसका प्राक्कलन तैयार कर भेंजे़ इस मौके पर खाला पंचायत के उप मुखिया ने मुखिया सदाकत अली एवं पंचायत सेवक अरविंद सिंह पर मनमाने तरीके से कार्य करने का आरोप लगाया़ इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा नगरऊंटारी एसडीओ राजेश कुमार साह, मनरेगा के परियोजना पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार भी उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement