Advertisement
अधूरे कार्यों को पूरा कराने का 10 प्रस्ताव पारित
जांच के लिए लोगों की कमेटी बनायी गयी. मंझिआव. प्रखंड कार्यालय के कंप्यूटर सह एमआइएस कक्ष में 20 सूत्री की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता20सूत्री के प्रखंड प्रेमानंद त्रिपाठी ने की. इसमें 10प्रस्ताव पारित किये गये, जिसमें बाजार से अतिक्रमण हटाने, नगर पंचायत के सोलर लाइट का निरीक्षण,पंचायत स्तर पर सभी मुखिया को अपने क्षेत्र के […]
जांच के लिए लोगों की कमेटी बनायी गयी.
मंझिआव. प्रखंड कार्यालय के कंप्यूटर सह एमआइएस कक्ष में 20 सूत्री की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता20सूत्री के प्रखंड प्रेमानंद त्रिपाठी ने की. इसमें 10प्रस्ताव पारित किये गये, जिसमें बाजार से अतिक्रमण हटाने, नगर पंचायत के सोलर लाइट का निरीक्षण,पंचायत स्तर पर सभी मुखिया को अपने क्षेत्र के विद्यालयों का निरिक्षण,मवि घुरुआ के अधूरे भवन को पूरा करने, सीडीपीओ कार्यालय के पर्यवेक्षिका को प्रत्येक दिन तीन आंगनबाड़ी केंद्र की जांच कर बीडीओ को सौंपने, सभी लंबित विकलांग व विधवा पेंशन सूची का संधारण कर जिला को भेजने, विकलांगों को ह्वील चेयर वितरण के लिए अनुमंडल कार्यालय से मांग करने, मनरेगा डोभा व तालाब का जांच करने आदि के बारे में प्रस्ताव पारित किया गया तथा बाजार क्षेत्र में पथ के दोनों तरफ दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण के कारण आवागमन में हो रही परेशानियों व मनरेगा से संबंधित डोभा व तालाबों के भौतिक सत्यापन व जांच आदि के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी.
साथ ही खाद बीज व मनरेगा तथा भवन निर्माण सहित कई प्रकार की जांच के लिए लोगों की कमेटी बनायी गयी, जिसमें 20सूत्री उपाध्यक्ष संजय सिंह, सदस्य मुखदेव सिंह रवानी, सांसद प्रतिनिधि बिरेंद्र नाथ दुबे, विधायक प्रतिनिधि उमाशंकर यादव व मनरेगा जेइ नंद किशोर प्रसाद को शामिल किया गया है. मौके पर बीडीओ सह सी ओ कमल किशोर सिंह, डॉ मनीष कुमार, बीपीओ एस के दुबे, मोजेश किस्पोटा, मुखिया शाबिर खान, वीवी मशरून निशा, आदित्य ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement