14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह अंचलों में ऑनलाइन कार्य शुरू

भूमि लगान भरने में हो रही है सहूलियत गढ़वा. गढ़वा जिले के छह अंचलों में भूमि का लगान भरने का ऑनलाइन काम शुरू कर दिया गया है़ इन अंचलों के लोग घर बैठे ही लगान भर कर रसीद प्राप्त कर सकते हैं. जिन अंचलों में यह सुविधा शुरू की गयी है, उनमें रंका, रमकंडा, चिनिया, […]

भूमि लगान भरने में हो रही है सहूलियत
गढ़वा. गढ़वा जिले के छह अंचलों में भूमि का लगान भरने का ऑनलाइन काम शुरू कर दिया गया है़ इन अंचलों के लोग घर बैठे ही लगान भर कर रसीद प्राप्त कर सकते हैं. जिन अंचलों में यह सुविधा शुरू की गयी है, उनमें रंका, रमकंडा, चिनिया, भंडरिया, धुरकी व सगमा अंचल शामिल हैं.
इसके अलावा गढ़वा, मेराल व मझिआंव को छोड़ कर शेष सभी अंचलों का रजिस्टर-2 व खतियान की प्रति ऑनलाइन कर दी गयी है़ अपर समाहर्ता जुल्फीकार अली ने बताया कि ऑनलाइन इंट्री होने के बाद जमीन से संबंधित कागजात पूरी तरह से पारदर्शी हो गये हैं. लोगों को अब राजस्व कर्मचारी व अंचल कार्यालय का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है़ अब झारभूमिडॉटएनआइसीडॉटइन पर जाकर कभी भी इसे देखा जा सकता है़ उन्होंने बताया कि प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से लगान भरी जा सकती है़ उन्होंने कहा कि कागजातों के ऑनलाइन होने के बाद यदि किसी को इसमें त्रुटि लगती है, तो वे लिखित शिकायत जमा कर सकते हैं. इसमें सुधार कराया जायेगा़ इधर अपर समाहर्ता जुल्फीकार अली व नोडल पदाधिकारी सह गढ़वा अंचल पदाधिकारी बैजनाथ कामती ने ऑनलाइन इंट्री कार्यों का निरीक्षण किया़ उन्होंने कहा कि जल्द ही शेष बचे अंचलों में भी यह कार्य शुरू कर दिया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें