17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण उतरे सड़क पर, सात घंटे रोड जाम

विशुनपुरा : विशुनपुरा प्रखंड के संध्या गांव निवासी देवेंद्र मेहता का पुत्र मंजीत कुमार मेहता की मौत की घटना से विशुनपुरा तथा आसपास के ग्रामीण गुरुवार को काफी आक्रोशित थे़ विशुनपुरा सहित आसपास के ग्रामीण सड़क पर उतर कर विद्युत विभाग की लापरवाही के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर रहे थे़ ग्रामीणों ने संध्या मोड़ के […]

विशुनपुरा : विशुनपुरा प्रखंड के संध्या गांव निवासी देवेंद्र मेहता का पुत्र मंजीत कुमार मेहता की मौत की घटना से विशुनपुरा तथा आसपास के ग्रामीण गुरुवार को काफी आक्रोशित थे़ विशुनपुरा सहित आसपास के ग्रामीण सड़क पर उतर कर विद्युत विभाग की लापरवाही के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर रहे थे़ ग्रामीणों ने संध्या मोड़ के पास मझिआंव-विशुनपुरा-रमना मार्ग को जाम करते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे़
ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि आठ दिन पहले ही संध्या में 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिरा हुआ था़ उसी समय इसकी सूचना विभाग के अधिकारियों को दे दी गयी थी़
लेकिन विभाग के अधिकारी न तो इसे देखने आये और न ही तार को ठीक कराने का प्रयास किया़ हद तो तब हो गयी, जब गिरे हुए 11 हजार वोल्ट के तार में विद्युत प्रवाहित होते रहा़ इसी दौरान गुरुवार की सुबह मंजीत इसका शिकार हो गया़ ग्रामीणों ने कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारियों की इतनी बड़ी लापरवाही बरदाश्त के लायक नहीं है़
यह साबित करता है कि विभाग नाम की यहां कोई चीज नहीं है़ कितना भी कहने के बाद भी विभाग के अधिकारियों पर कोई असर नहीं पड़ता़ गौरतलब है कि ग्रामीणों के इस आक्रोशपूर्ण मांग के बावजूद बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं गये़ इस बीच सुबह नौ बजे से अपराह्न 3.30 बजे तक रोड जाम लगा रहा़ ग्रामीण सड़क पर ही टेंट लगा कर बिजली विभाग के खिलाफ लगातार नारे लगा रहे थे़ जाम के साथ विशुनपुरा के सभी दुकान भी बंद थे़ इस बीच विशुनपुरा थाना के मुंशी उपेंद्र कुमार सिंह के मौके पर पहुंचने से ग्रामीण और आक्रोशित हो गयी़ ग्रामीणों की जामस्थल पर ही मुंशी के साथ झड़प हो गयी़ इस दौरान मुंशी के माथे में चोट भी आयी है़
जाम स्थल पर विशुनपुरा प्रमुख सबिता देवी, उप प्रमुख राम सहाई राम, विशुनपुरा मुखिया नीलम देवी, जिप सदस्य पति एैनुल अंसारी, कृष्णा विश्वकर्मा, नवल किशोर गुप्ता, बलराम पासवान, विरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, टुनटुन सिंह, सुमंत मेहता, गोपाल मेहता, मनोज मेहता सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे़ इस दौरान ग्रामीण विशुनपुरा, संध्या एवं आसपास के सभी जर्जर पोल व तार को बदलने, संध्या गांव से देवनकारा गांव में पार किये गये तार को काट कर अलग कर देने, मृतक के परिजन को पांच लाख रुपया मुआवजा व पारिवारिक लाभ देने की मांग कर रहे थे़
अपराह्न 3.30 बजे बीडीओ गुलाम समदानी व थाना प्रभारी मंकेश्वर नाथ पांडेय के जामस्थल पर पहुंच कर आश्वासन देने के बाद सात घंटे बाद जाम समाप्त हुआ तथा विशुनपुरा की दुकानें खुली. बीडीओ ने मृतक के परिजन को उचित मुआवजा बिजली विभाग से दिलाने, विशुनपुरा प्रखंड के 11 हजार वोल्ट के तार को ठीक करने, विशुनपुरा गांव में बिजली का तार नहीं जाने देने आदि का आश्वासन दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें