Advertisement
बस-जीप की टक्कर में तीन घायल
गौना करा कर लौट रही थी जीप, दुल्हन पुनीता देवी भी हो गयी घायल कांडी. हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के बाघादोहर में गुरुवार को एक बाराती जीप व यात्री बस के आमने-सामने टक्कर में जीप में सवार दुल्हन समेत तीन लोग घायल हो गये़ घायलों में दुल्हन पुनिता देवी, उसके पिता राजदेनी राम व मिथुन राम […]
गौना करा कर लौट रही थी जीप, दुल्हन पुनीता देवी भी हो गयी घायल
कांडी. हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के बाघादोहर में गुरुवार को एक बाराती जीप व यात्री बस के आमने-सामने टक्कर में जीप में सवार दुल्हन समेत तीन लोग घायल हो गये़ घायलों में दुल्हन पुनिता देवी, उसके पिता राजदेनी राम व मिथुन राम शामिल हैं. घायलों को इलाज के लिए कांडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया़ लेकिन, वहां कोई चिकित्सक के उपलब्ध नहीं रहने के कारण सभी को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया गया़
घटना के बारे में बताया गया कि केतार से गढ़वा भाया कांडी रोड से राजधानी नामक यात्री बस (जेएच14बी-1464) केतार से गढ़वा जा रही थी़ वहींं जीप संख्या (यूपी52एफ-0933) बोदरा मझिआंव से गौना कराकर वापस मझिगांवा गांव लौट रहा था़ बताया गया कि मझिगांवा निवासी सरयू राम के पुत्र गुड्डू के गौना का बारात लौट रही थी़ इसी क्रम में बाघादोहर गांव के समीप दोनों वाहनों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी़ घटना के बाद हरिहरपुर ओपी पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है़ इस दुर्घटना में रामदेनी राम की स्थिति गंभीर बनी हुई है़
हमेशा बंद रहता है अस्पताल : कांडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहां प्रखंड के दर्जनों गांव के लोग इलाज के लिए आश्रित हैं.
वह अस्पताल 18 घंटा बंद रहता है़, जिसके कारण लोग झोलाछाप इलाज कराने को विवश हैं. दुर्घटना के बाद जब लोग वहां पहुंचे, तो कक्षपाल संजय द्वारा घायलों का मरहम-पट्टी कर उन्हें गढ़वा जाने की सलाह दी गयी़ लोगों ने बताया कि यह अस्पताल सुबह नौ बजे से तीन बजे मात्र छह घंटा के लिए खुलता है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement