21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमओ व डीलर पर कालाबाजारी का आरोप

भवनाथपुर प्रखंड के कैलान के ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन देकर की निलंबित करने की मांग गढ़वा : भवनाथपुर प्रखंड के कैलान पंचायत के ग्रामीणों ने मंगलवार को उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा को ज्ञापन देकर कालाबाजारी करनेवाले डीलर पर कार्रवाई की मांग की है़ ग्रामीणों ने उपायुक्त को दिये ज्ञापन में कहा है कि डीलर […]

भवनाथपुर प्रखंड के कैलान के ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन देकर की निलंबित करने की मांग
गढ़वा : भवनाथपुर प्रखंड के कैलान पंचायत के ग्रामीणों ने मंगलवार को उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा को ज्ञापन देकर कालाबाजारी करनेवाले डीलर पर कार्रवाई की मांग की है़ ग्रामीणों ने उपायुक्त को दिये ज्ञापन में कहा है कि डीलर चंद्रदेव साह द्वारा आठ बोरा चावल कालाबारी के लिए ले जाया जा रहा था, इसी बीच डाकबंगला के समीप ग्रामीणों ने उसे रोक दिया और ट्रैक्टर को थाना ले जाने को कहा, तो चालक भागने का प्रयास किया़
इसी दौरान ग्रामीण उक्त ट्रैक्टर को ग्रामीण थाना लेकर जाने लगे, तो डीलर के पुत्रों ने वहां पहुंच कर वाहन को रोक दिया़ इसी बीच भवनाथपुर पुलिस भी वहां पहुंच गयी और ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर थाना ले गयी़ आवेदन में कहा है कि उक्त डीलर काफी दिनों से अनाज की कालाबाजारी की जा रही थी. इसकी शिकायत एसडीओ व विधायक से भी की गयी थी. इस मामले में एसडीओ ने कार्रवाई का भी निर्देश दिया था, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई.
आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि एसडीओ व एमओ की मिलीभगत से डीलर कालाबाजारी कर रहा था़ ग्रामीणें ने उपायुक्त से मामले में जांच करा कर चार दिन में डीलर पर कार्रवाई करने व पदाधिकारियों के मिलीभगत की भी जांच की मांग की है़ साथ ही एमओ को निलंबित करने की मांग की है़ आवेदन देनेवालों में बिगा यादव, रंजीत यादव, सुरेश प्रसाद साह, करेश यादव सहित अन्य लोगों का नाम शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें