Advertisement
बाकी बचे समय में होगा विकास : भानु प्रताप शाही
1.06 करोड़ रुपये की लागत से सड़क का शिलान्यास कार्यक्रम केतार : क्षेत्रीय विधायक सह नसंमो प्रमुख भानु प्रताप शाही का अपने गृह प्रखंड केतार में पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया़ भानु ने भगवान घाटी स्थित बनिहार बेदी, अांबेडकर चौक, चर्तुभुजी मंदिर, मां शायरी मंदिर में पहुंच कर पूजा-अर्चना की़ इसके बाद वे बत्तो […]
1.06 करोड़ रुपये की लागत से सड़क का शिलान्यास कार्यक्रम
केतार : क्षेत्रीय विधायक सह नसंमो प्रमुख भानु प्रताप शाही का अपने गृह प्रखंड केतार में पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया़ भानु ने भगवान घाटी स्थित बनिहार बेदी, अांबेडकर चौक, चर्तुभुजी मंदिर, मां शायरी मंदिर में पहुंच कर पूजा-अर्चना की़ इसके बाद वे बत्तो से नौकाडीह तक 1.06 करोड़ की लागत से बननेवाली सड़क का शिलान्यास किया़
इस मौके पर श्री शाही ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन्हें अपार स्नेह देकर विधायक बनाया़ किंतु विकास विरोधी लोग इसे बरदाश्त नहीं कर पाये़ उन्हें साजिश कर जेल भेज दिया गया़ इसके कारण उन्हें 15 महीने तक जेल में रहना पड़ा़ उन्होंने कहा कि अब वे जेल से बाहर आ गये हैं.
क्षेत्र का विकास होने से कोई नहीं रोक सकता़ उन्होंने कहा कि बाकी बचे समय में उन्हें तेजी से विकास कार्य करने हैं. इस मौके पर पार्टी के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष भगत दयानंद यादव, उपाध्यक्ष मनोज पहाड़िया, केंद्रीय महासचिव राजीव रंजन तिवारी, महिला मोरचा की केंद्रीय अध्यक्ष कबूतरी देवी, जिलाध्यक्ष बबलू पटवा, कन्हाई प्रसाद, विक्रमा सिंह, धनंजय साह, संतोष कुमार, मनोज फौजी, रवि पाल सहित कई लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement