गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद कार्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्स के प्रशिक्षण प्राप्त 95 युवक-युवितयों को नगर परिषद अध्यक्ष व कार्यपालक पदाधिकारी बैजनाथ कामती ने प्रमाण पत्र दिया. समाचार के अनुसार उक्त प्रशिक्षण नगर विकास विभाग द्वारा चुनी गयी संस्था माइका एजुकेशन कंपनी ने प्रशिक्षण दिया था़
शनिवार को नगर परिषद कार्यालय के सभागार में सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया़ इस मौके पर अध्यक्ष पिंकी केसरी ने कहा कि शहरी आबादी के एक बड़ा हिस्सा गरीब व उपेक्षित है, जिन्हें आर्थिक व सामाजिक रूप से मजबूत बनाने के लिए महत्वकांक्षी योजना नगर परिषद द्वारा क्रियान्वयन किया जा रहा है़ इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए
उनका कौशल विकास कर उनमें सुधार लाना है़
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराने अथवा स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सात प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जायेगा़ कार्यपालक पदाधिकारी बैजनाथ कामती ने कहा कि वर्तमान में नगर परिषद गढ़वा द्वारा सिलाई-कढ़ाई, ब्यूटीशियन, घरेलू बिजली उपकरण, कंप्यूटर प्रिंटिंग एवं पब्लिसिंग आदि का नि:शुल्क प्रशिक्षण शहर के गरीब युवक-युवतियां को नगर विकास विभाग द्वारा दी जा रही है़
इस मौके पर सिटी मिशन मैनेजर संगीत साहू, नजीबुल्लाह अंसारी, मुर्तुजा अंसारी, विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी, वार्ड सदस्य संजय ठाकुर, अमरदीप बैठा, पूनमचंद कांस्यकार, इस्लाम कुरैशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे़