Advertisement
नशा समाज के लिए अभिशाप : वंदना
बीसीसीएल जनसेवा ट्रस्ट ने नशा उन्मूलन जागरूकता रैली निकाली रैली में ग्रासिम इंडस्ट्रीज महिला मंडल की अघ्यक्ष वंदना भिडे और प्रमुख ग्रामीण व प्रशासन शत्रुघ्न सिंह भी हुए शमिल गढ़वा : बीसीसीएल जनसेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में गुरुवार को नशा उन्मूलन जागरूकता रैली निकाली गयी़ रैली में एक दर्जन से अधिक गांव की 100 महिला […]
बीसीसीएल जनसेवा ट्रस्ट ने नशा उन्मूलन जागरूकता रैली निकाली
रैली में ग्रासिम इंडस्ट्रीज महिला मंडल की अघ्यक्ष वंदना भिडे और प्रमुख ग्रामीण व प्रशासन शत्रुघ्न सिंह भी हुए शमिल
गढ़वा : बीसीसीएल जनसेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में गुरुवार को नशा उन्मूलन जागरूकता रैली निकाली गयी़ रैली में एक दर्जन से अधिक गांव की 100 महिला स्वयं सहायता समूह की 700 महिलाओं तथा पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया़ रैली में महिला मंडल की अध्यक्ष वंदना भिडे व ग्रासिम इंडस्ट्रीज रेहला के प्रमुख ग्रामीण तथा प्रशसन शत्रुघ्न सिंह भी शामिल हुए.
उक्त रैली में शामिल महिलाएं नाशा उन्मूलन नारा लगाते व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान बेलचंपा पहुंची, जहां रैली एक सभा मे तब्दील हो गयी़ इस अवसर पर जागरूकता रैली को संबोधित करते हुए वंदना भिडे ने कहा कि नशा हमारे समाज के लिए अभिशाप है. यह एक ऐसी बुराई है, जो समय से पहले इंसान का जीवन समाप्त कर देती है़ नशा के सेवन से इनसान को शारीरिक, मानसिक व आथिर्क हानि पहुंचाने के साथ-साथ सामाजिक वातावरण को प्रदूषित करता है़
श्रीमती भिडे ने कहा कि नशा से परिवार टूटता है और समाज में हेय दृष्टि से लोग देखते है़ उन्होंने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि वे इसकी शुरुआत अपने घर से करें. घर में अगर कोई नशा करता है तो उसे रोकें और अपने आस-पास के लोगों को इससे होनेवाले नुकसान के बारे में बताये़
श्रीमती भिडे ने कहा कि इस जागरूकता रैली के बाद समूह कि महिलाएं घर-घर जाकर महिलाओं को जागरूक करने का काम करेंगी़ कार्यक्रम का संचालन कर रहे ग्रासिम इंडस्ट्रीज रेहला के प्रमुख ग्रामीण व प्रशासन शत्रुघ्न सिंह ने कहा कि जनसेवा ट्रस्ट पिछले दो दशक से आसपास के गांव में विभिन्न कुरीतियों के विरुद्ध अभियान छेड़ रखा है. इसमें काफी सफलता भी मिली है़
ट्रस्ट का उद्देश्य इस अभियान के माध्यम से नशा मुक्त समाज का निर्माण करना है़ रैली में बेलचंपा, मायापुर, रेहला, उडसुला, झगरूवा, सिगसिगी, रक्शाहा, सिदे, मेढना, सबौना, विश्रामपुर, डिहरिया, पांडेयपुर आदि गांव के महिला स्वयं सहायता की महिलाएं शमिल थी़
इस मौके पर डॉ आरएन सिंह,राकेश तिवारी, अनिल कुमार गिरि, बेलपंचा की बीडीसी सीमा देवी,आरती देवी, लक्ष्मी देवी, बसंती देवी, सरस्वती देवी, मीना देवी, लालती देवी, पूनम देवी, उदय सिंह, गोपीनाथ विश्वकर्मा, पप्पू सिंह, नागेंद्र यादव, शिवलाल पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement