21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लातेहार, गढ़वा जेल में मिले चाकू व कैंची

छापेमारी में मोबाइल फोन, सिम कार्ड, चार्जर भी बरामद गढ़वा/लातेहार : लातेहार और गढ़वा मंडल कारा में हुई छापेमारी में कई अापत्तिजनक सामान बरामद हुए. गढ़वा जेल से तीन मोबाइल फोन, चार चार्जर, दो सिम, मोबाइल फोन की दो बैट्री बरामद हुए. लातेहार जेल के बैरक से चार चाकू, ब्लेड, दो कैंची व कुछ फोन […]

छापेमारी में मोबाइल फोन, सिम कार्ड, चार्जर भी बरामद
गढ़वा/लातेहार : लातेहार और गढ़वा मंडल कारा में हुई छापेमारी में कई अापत्तिजनक सामान बरामद हुए. गढ़वा जेल से तीन मोबाइल फोन, चार चार्जर, दो सिम, मोबाइल फोन की दो बैट्री बरामद हुए. लातेहार जेल के बैरक से चार चाकू, ब्लेड, दो कैंची व कुछ फोन नंबर बरामद हुए.
लातेहार पुलिस ने कहा कि इन फोन नंबरों को ट्रेस किया जा रहा है. लातेहार जेल में मंगलवार की शाम आैर लातेहार जेल में बुधवार की सुबह छापामारी की गयी.
तीन घंटे तक चली छापेमारी : बुधवार तड़के तीन बजे कार्यपालक दंडाधिकारी विरेंद्र किंडो व जेल अधीक्षक एसके सिंह की देखरेख में गढ़वा मंडल कारा में तीन घंटे तक चली छापेमारी में सभी वार्डों की तलाशी ली गयी. छापामारी के दौरान थाना प्रभारी निरंजन कुमार दल-बल के साथ मौजूद थे़
मालूम हाे कि गढ़वा जेल में कई उग्रवादी और अपराधी बंद हैं. जेल से रंगदारी मांगने का मामला सामने आते रहता है. हालांकि, पिछले दिनों जेल के नामी अपराधियों व नक्सलियों को यहां से स्थानांतरित कर दूसरे जेल में भेज दिया गया है. गढ़वा मंडल कारा में कुछ समय के अंतराल पर नियमित छापेमारी की कार्रवाई होती रहती है. हर बार मोबाइल फोन जरूर मिलता है.
बरामद मोबाइल फोन नंबर को ट्रेस किया जा रहा है
इससे पहले, लातेहार के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला और पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण, अनुमंडलीय पुलिस उपाधीक्षक पुरुषोत्तम सिंह, बीडीओ उत्तम प्रसाद और पुलिस निरीक्षक सह थानेदार रमेश सिंह की निगरानी में मंगलवार देर शाम मंडल कारा में छापामारी की गयी. एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि बैरक से बरामद मोबाइल नंबर को ट्रेस किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें