24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौका गांव में जेजेएमपी के दस्ता का कैंप

नौका गांव में जेजेएमपी के दस्ता का कैंपथाना से महज दो किमी दूर अवस्थित है नौका गांव एक तरफ सीआरपीएफ के जवान गश्ती कर रहे थे, दूसरी ओर जेजेएमपी का दस्ता कैंप कर रहा थाभंडरिया(गढ़वा). भंडरिया थाना क्षेत्र में उग्रवादी संगठन ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. थाना से महज दो किमी पर स्थित नौका […]

नौका गांव में जेजेएमपी के दस्ता का कैंपथाना से महज दो किमी दूर अवस्थित है नौका गांव एक तरफ सीआरपीएफ के जवान गश्ती कर रहे थे, दूसरी ओर जेजेएमपी का दस्ता कैंप कर रहा थाभंडरिया(गढ़वा). भंडरिया थाना क्षेत्र में उग्रवादी संगठन ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. थाना से महज दो किमी पर स्थित नौका गांव में बुधवार की सुबह करीब आठ बजे जेजेएमपी का हथियारबंद दस्ता खुलेआम घूमते देखे गये. अत्याधुनिक हथियारों से लैस इस दस्ते में करीब 60 से 70 के बीच लोग थे. गांव में अचानक इतनी संख्या में नक्सली दस्ता को देख ग्रामीण भयभीत हो गये. नक्सली करीब 11 बजे तक गांव में घुमते रहे. यहां तक की प्रत्येक ग्रामीणों के घर से दो से तीन लोगों के लिए भोजन मांगकर दिन का खाना भी खाया. दिलचस्प बात यह है कि ठीक इसी समय भंडरिया थाना पुलिस बगल में ही भंडरिया-बड़गड़ मुख्य मार्ग पर गश्ती कर रही थी. ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस का गश्ती दल उग्रवादी संगठन के सदस्यों से महज 300 मीटर की दूरी से मेन रोड से होकर गुजर गयी. लेकिन बगल से पुलिस की गश्ती टीम को घुमते देखने के बावजूद नक्सलियों के चेहरे पर कोई खौफ नहीं था. बल्कि पूरी तरह इससे बेफ्रिक हो, वे नौका में जमे रहे. उग्रवादी संगठन के इस हरकत से जहां ग्रामीण दहशत में हैं, वहीं छोटे बड़े संवेदकों में डर का माहौल व्याप्त है. यह ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय हो गया है. जरूरत होगा, तो बुला लेंगे : कमांडर प्रभात खबर प्रतिनिधि को ग्रामीणों से इसकी सूचना मिलने पर नौका पहुंचकर संगठन के कमांडर छोटेलाल जी एवं उपेन्द्र जी से बात कर दश्ता के इधर आने के संबंध में जानकारी ली गयी. इस दौरान उन्होंने बताया कि वे लोग क्षेत्र भ्रमण के लिए इधर आये हैं. यदि पत्रकार से कोई जरूरत होगी, तो संगठन द्वारा बुला लिया जायेगा. क्षेत्र से बाहर हूं : थाना प्रभारी इस संबंध में भंडरिया थाना प्रभारी विनय कुमार से बात करने पर उन्होंने कहा कि वे थाना क्षेत्र से बाहर हैं. क्षेत्र में सीआरपीएफ के जवान एलआरपी के लिए निकले हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें