29जीडब्लूपीएच4-शिकायत करते छात्र-छात्रा व अभिभावकभवनाथपुर(गढ़वा).भवनाथपुर प्रखंड के मकरी मवि छात्र-छात्राओं से खाता खोलने के नाम पर 100 से 150 रुपये तक वसूलने का मामला प्रकाश में आया है. उक्त राशि की वसूली पीएनबी द्वारा खोले गये सीएसपी केंद्र के संचालक रामाशंकर मेहता कर रहे हैं. समाचार के अनुसार मकरी मध्य विद्यालय में अवैध तरीके से केतार प्रखंड के परती-कुशवानी पंचायत के नाम पर संचालित पीएनबी के सीपीसी सेंटर के संचालक रामाशंकर मेहता द्वारा छात्रों से राशि की वसूली की जा रही है. इसकी खबर जब स्थानीय पत्रकारों को मिली, तो वहां पहुंचते ही संचालक फरार हो गया. इस बारे में कक्षा छह की छात्र-छात्रा अर्चना कुमारी, ओमप्रकाश कुमार, अमरेश कुमार, सोनी कुमारी, कमला कुमारी, पूनम कुमारी ने बताया कि उन सभी से पैसा लेकर खाता खुलवाया गया है. इस बारे में पूछे जाने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरिहर राम ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.. अगर छात्रों से पैसा ली गयी है, तो इसकी शिकायत बैंक से करेंगे. उधर संचालक रामाशंकर मेहता ने कहा कि केंद्र चलाने के लिए लाइसेंस लेने में पैसा लगता है, इसका भरपाई कैसे होगा. जबकि बैंक अधिकारी जानसन टोप्पो ने कहा कि खाता खोलने में पैसा नहीं लेना है,सभी का जीरो बैलेंस पर खाता खोलना है. अगर पैसा लिया गया है, तो संचालक का लाइसेंस रद्द कराया जायेगा.
BREAKING NEWS
ओके….खाता खोलने के नाम पर वसूली
29जीडब्लूपीएच4-शिकायत करते छात्र-छात्रा व अभिभावकभवनाथपुर(गढ़वा).भवनाथपुर प्रखंड के मकरी मवि छात्र-छात्राओं से खाता खोलने के नाम पर 100 से 150 रुपये तक वसूलने का मामला प्रकाश में आया है. उक्त राशि की वसूली पीएनबी द्वारा खोले गये सीएसपी केंद्र के संचालक रामाशंकर मेहता कर रहे हैं. समाचार के अनुसार मकरी मध्य विद्यालय में अवैध तरीके से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement