रमकं डा (गढ़वा) : रमकंडा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्रओं ने सोमवार को चिलचिलाती धूप में प्रखंड संसाधन केंद्र का घेराव किया. छात्रओं को जब पता चला कि आज कार्यालय नहीं खुलेगा, तो सभी छात्रएं धूप में ही कार्यालय के बाहर बैठ गयी.
दो घंटे के बाद वार्डेन किरण कच्छप के समझाने पर धरना समाप्त किया. छात्रएं डीएसइ अरविंद कु मार द्वारा विद्यालय के गणित के पार्ट टाइम शिक्षक राहुल चंद्रवंशी को हटाये जाने का विरोध कर रही थी. उनका कहना था कि जब तक शिक्षक को वापस नहीं लाया जाता, वे लोग इसी जगह बैठी रहेगी.
सूचना पर बीडीओ दयानंद प्रसाद जायसवाल ने दूरभाष पर छात्रओं को आश्वासन दिया. छात्र सुप्रिया कु मारी, पूजा कुमारी, नीतू कु मारी , सरोजनी कुमारी, रीना कुमारी, आरती कुमारी, झनाका कुमारी, फुलमनी कुमारी ने बताया कि डीएसइ ने बेवजह शिक्षक को हटाया है. दो दिन से गणित की पढ़ाई नहीं हो रही है. दो दिन पूर्व निरीक्षण के दौरान डीएसइ ने गणित के पार्ट टाइम शिक्षक को उनके पढ़ाने के तरीके पर एतराज जताते हुए विद्यालय से हटा दिया था.
पुरुष शिक्षक को हटाया है : डीएसइ
डीएसइ अरविंद कुमार ने कहा : विद्यालय में पुरुष शिक्षक को पहले ही हटाने का निर्देश वार्डेन को दिया था, लेकिन उन्होंने निर्देश का पालन नहीं किया. वार्डेन छात्रओं को उकसा कर ऐसा करवा रही है. छात्रएं नहीं मानी, तो सभी को स्कूल से हटा दिया जायेगा.