25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दबंगों के कब्जे से विवाह वाटिका मुक्त कराने की मांग(एक नजर में)

4जीडब्ल्यूपीएच10-विवाह वाटिका जिस पर दबंगों ने जमाया है कब्जा गढ़वा. शहर के तपोभूमि निमिया स्थान में विधायक मद से निर्मित विवाह वाटिका पर अवैध रूप से कब्जा जमाने का आरोप विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी ने लगाया है. उन्होंने कहा कि उक्त विवाह वाटिका का निर्माण तपोभूमि निमिया स्थान में आये दिन ठहरनेवाले साधु-संतों के लिए […]

4जीडब्ल्यूपीएच10-विवाह वाटिका जिस पर दबंगों ने जमाया है कब्जा गढ़वा. शहर के तपोभूमि निमिया स्थान में विधायक मद से निर्मित विवाह वाटिका पर अवैध रूप से कब्जा जमाने का आरोप विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी ने लगाया है. उन्होंने कहा कि उक्त विवाह वाटिका का निर्माण तपोभूमि निमिया स्थान में आये दिन ठहरनेवाले साधु-संतों के लिए व स्थानीय लोगों के शादी-विवाह में उपयोग करने के लिए कराया गया था. लेकिन स्थानीय दबंगों ने इस विवाह वाटिका पर शुरू से ही कब्जा कर लिया है. जिसके कारण निमिया स्थान में होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों अथवा संतों के ठहरने में कठिनाई होती है. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया है कि उक्त विवाह वाटिका को दबंगों के कब्जे से मुक्त करा कर निमिया स्थान विकास समिति को उसकी चाबी सौंप दी जाये, ताकि इससे यहां आने वाले लोगों को इसका लाभ मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें