ग्राशिस अध्यक्ष के घर के पास से 15 बोरा चावल बरामदधुरकी(गढ़वा). प्रखंड के रामवि अंबाखोरेया के मध्याह्न भोजन का गायब 15 बोरा चावल को बरामद कर लिया गया है. धुरकी पुलिस ने उक्त चावल को ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष वसंत सिंह गौड़ के घर के बगल में स्थित एक घर से बरामद किया. चावल बरामद किये जाने के बाद पुलिस ने उक्त घर में ताला बंद कर दिया है तथा इसकी निगरानी का दायित्व मुखिया राजपति को सौंप दिया है. थाना प्रभारी विमल किंडो ने बताया कि जब्त चावल की शिक्षा विभाग ने जांच की. विभाग द्वारा इस मामले में आगे के निर्देश के मुताबिक कार्रवाई होगी. विदित हो कि रामवि अंबाखोरेया में मध्याह्न भोजन के लिए ग्राशिस अध्यक्ष वसंत सिंह गौड़ ने पिछले दिन 30 बोरा चावल गोदाम से उठाव किया था. लेकिन अध्यक्ष ने विद्यालय में मात्र 15 क्विंटल चावल ही जमा किया. इसको लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया था. गुस्से में लोगों ने विद्यालय में ताला बंद कर दिया था. इसके बाद इसकी छानबीन शुरू की गयी. उस वक्त अध्यक्ष वसंत सिंह ने इस बात को जोर देकर कहा था कि उसने सभी 30 बोरा चावल विद्यालय में पहुंचा दिया है. लेकिन रविवार को चावल बरामद होने के बाद अध्यक्ष ने कहा कि विद्यालय में चावल रखने के जगह के अभाव में उसने इसे अपने घर में रख लिया था.
BREAKING NEWS
एमडीएम का 15 बोरा चावल बरामद
ग्राशिस अध्यक्ष के घर के पास से 15 बोरा चावल बरामदधुरकी(गढ़वा). प्रखंड के रामवि अंबाखोरेया के मध्याह्न भोजन का गायब 15 बोरा चावल को बरामद कर लिया गया है. धुरकी पुलिस ने उक्त चावल को ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष वसंत सिंह गौड़ के घर के बगल में स्थित एक घर से बरामद किया. चावल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement