गढ़वा. जिला अंधापन नियंत्रण समिति व राधा-लक्ष्मी ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को चिरौंजिया मोड़ स्थित राधिका नेत्रालय में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में कुल 35 मरीजों का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया. अस्पताल प्रबंधन की ओर से मरीजों को निःशुल्क भोजन, दवाइयां, आवश्यक जांच व अन्य चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की गयीं. नेत्र चिकित्सक सह राधिका नेत्रालय के संस्थापक सुशील कुमार ने बताया कि यह शिविर जिले के गरीब, असहाय और वंचित वर्ग के लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

