Advertisement
दूसरे दिन भी वनांचल ग्रामीण बैंकों में लटके रहे ताले
मांगों के समर्थन में बुधवार को बंद रहेंगी सभी शाखाएं गढ़वा : यूनाइटेड फ़ोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर अपनी मांगों के समर्थन में वनांचल ग्रामीण बैंक गढ़वा क्षेत्र के सभी अधिकारी व कर्मचारियों की तीन दिवसीय हड़ताल सोमवार से शुरू हो गयी है. मंगलवार को दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रही. इसके कारण […]
मांगों के समर्थन में बुधवार को बंद रहेंगी सभी शाखाएं
गढ़वा : यूनाइटेड फ़ोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर अपनी मांगों के समर्थन में वनांचल ग्रामीण बैंक गढ़वा क्षेत्र के सभी अधिकारी व कर्मचारियों की तीन दिवसीय हड़ताल सोमवार से शुरू हो गयी है. मंगलवार को दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रही. इसके कारण वनांचल ग्रामीण बैंक की सभी शाखाओं में दूसरे दिन भी कामकाज प्रभावित रहा. सभी शाखाओं में ताले लटके रहे. इससे वनांचल ग्रामीण बैंक से होनेवाले कम से कम 25 करोड़ का व्यवसाय प्रभावित होने का अनुमान है. कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में टंडवा स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी बैंककर्मी सरकार विरोधी भी नारे लगा रहे थे.
हड़ताल में शामिल अधिकारियों में अजय कुमार, अनमोल बागे, राहुल कुमार, विनोद ओझा, आरके झा,मणिशंकर, नागेन्द्र कुमार,गुलाम राबानी,अरुण कुमार सिन्हा, अर्णव अधिकारी,श्याम बिहारी मेहता आदि ने भाग लिया. बैंककर्मियों की मुख्य मांगों में प्रायोजक बैंकों के अनुरूप बैंकिंग पेंशन, पीएफ समान रूप से लागू करने, ग्रामीण बैंकों के निजीकरण और जनता के इश्यू को वापस लेने, अनुकंपा नियुक्ति की सुविधा 2014 से लागू करने, बैंकिंग उद्योग के अनुरूप ग्रामीण बैंकों में भी इंक्रीमेंट सुविधा देने, प्रायोजक बैंकों की भांति संपूर्ण सेवा शर्त और अन्य भत्ते समान रूप से लागू करने आदि की मांग शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement