Advertisement
बारिश में भीग रहे हैं किसानों से खरीदे गये धान
चिनियां : प्रखंड में पैक्स द्वारा किसानों से खरीद की गयी धान का पैसा डेढ़ माह बाद भी किसानों को नहीं मिल सका है़ करीब 200 से अधिक किसानों ने अपना धान पैक्स में बेचा है. वहीं किसानों द्वारा खरीदे गये धान खुले आसमान के नीचे दो दिनों से बारिश में भीग रहा है़ किसानों […]
चिनियां : प्रखंड में पैक्स द्वारा किसानों से खरीद की गयी धान का पैसा डेढ़ माह बाद भी किसानों को नहीं मिल सका है़ करीब 200 से अधिक किसानों ने अपना धान पैक्स में बेचा है. वहीं किसानों द्वारा खरीदे गये धान खुले आसमान के नीचे दो दिनों से बारिश में भीग रहा है़ किसानों को डर है कि उन्हें पैसा भी नहीं मिला है और बारिश में सड़ जाने के बाद कहीं उनका पैसा डूब न जाये़ इस अंदेशा से वे परेशान हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर पैक्स के सचिव अयूब अंसारी ने कहा कि सभी गोदाम धान से भरा हुआ है़
इसके कारण खुले आसमान में धान को रखना मजबूरी है़ उन्होंने कहा कि बाहर में रखे गये धान को तिरपाल से ढका गया है़, लेकिन लगातार मौसम खराब रहने से धान को नुकसान हो सकता है़ उन्होंने कहा कि धान खरीद के बाद यहां से उठाव नहीं किया जाना भी एक बड़ा कारण है़ इस मामले को लेकर उन्होंने जिला को अवगत करा दिया है़ अभी तक एक भी किसानों को धान का पैसा नहीं मिला है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement