10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीज क्षेत्र से बाहर उत्खनन कर रहे पांच लोग गिरफ्तार

एसपी ने जिला खनन पदाधिकारी को किया शो कॉज गढ़वा : निर्धारित घाट से अलग बालू का उठाव कर रहे पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है़ जिनको गिरफ्तार किया गया है, उनमें धुरकी निवासी अरुण कुमार साव, असगर अंसारी, राजकुमार गौड़, सुरेश परहिया तथा परशुराम राम शामिल है़ साथ ही इस […]

एसपी ने जिला खनन पदाधिकारी को किया शो कॉज
गढ़वा : निर्धारित घाट से अलग बालू का उठाव कर रहे पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है़ जिनको गिरफ्तार किया गया है, उनमें धुरकी निवासी अरुण कुमार साव, असगर अंसारी, राजकुमार गौड़, सुरेश परहिया तथा परशुराम राम शामिल है़
साथ ही इस मामले में जिला खनन पदाधिकारी को भी शो कॉज किया गया है़ इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मो अर्शी ने मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि उन्हें काफी दिनों से यह सूचना मिल रही थी कि धुरकी प्रखंड स्थित शुरू गांव के बांकी नदी घाट पर निर्धारित स्थल से आगे भी बालू का उठाव किया जा रहा है़
इस सूचना के बाद वहां छापामारी की गयी, छापामारी के दौरान लीज सीमा से बाहर बिना नंबर के छह ट्रैक्टरों को अवैध उत्खनन करते हुए पाया गया, इनमें से एक ट्रैक्टर चालक भागने में कामयाब हो गया, जबकि पांच लोगों को पकड़ लिया गया़ सभी छह ट्रैक्टर जब्त कर लिये गये हैं, जबकि चालकों को जेल भेज दिया गया है़ एसपी ने बताया कि वह घाट श्रवण कुमार नामक व्यक्ति के नाम से आवंटित है़
लेकिन उसका संचालक कोई और है़ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरार अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है़ इस मामले में खान निरीक्षक सुनील कुमार की ओर से अवैध उत्खनन को लेकर धुरकी थाना में मामला दर्ज किया गया है़ जिसमें छह चालकों को नामजद आरोपी बनाया गया है़
खनन विभाग की कार्यशैली पर उठाये सवाल
इधर इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने अवैध उत्खनन पर खनन विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल उठाये है़ एसपी मो अर्शी ने बताया कि जब अवैध खनन करनेवालों को पकड़कर इसकी सूचना खनन विभाग को दी गयी, तो इस मामले में सिर्फ चालकों को ही नामजद किया गया़
जबकि घाट के संचालक एवं लीजधारी को भी नामजद किया जाना चाहिए था़ एसपी ने बताया कि वे खनन विभाग की इस कार्यशैली से हतप्रभ है़ं उन्होंने बताया कि उनकी ओर से इस मामले में जिला खनन पदाधिकारी को शोकॉज किया गया है़ क्योंकि लीज क्षेत्र के बगल में बिना उनकी संलिप्तता के इस तरह का अवैध उत्खनन नहीं हो सकता है़ एसपी ने बताया कि इस मामले का अनुसंधान पुलिस उपाधीक्षक की ओर से करायी जा रही है़ जिसमें संचालक व लीजधारी को भी नामजद किया जायेगा़ साथ ही उस घाट को रद्द करने की अनुशंसा की जायेगी़
पत्रकार वार्ता में एसपी ने बताया कि बालू का अवैध उत्खनन करनेवालों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जायेगा़ अब तक बालू का अवैध उत्खनन आदि के कार्य में लगे 27 मामले दर्ज किये गये है़ं इसलिए अवैध खननधारी चेत जाये़ं एक सवाल के जवाब में एसपी ने बताया कि धुरकी स्थित कनहर नदी घाट में भी अवैध बालू उठाव की जांच की जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें