Advertisement
व्यवसाय का नया कॉरिडोर बनेगा बालचौरा का पुल : भानु
गढ़वा : जिले के भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के धुरकी प्रखंड के बालचौरा में कनहर नदी पर 27.40 करोड़ की लागत से छत्तीसगढ़ को जोड़नेवाली बहुप्रतीक्षित पुल निर्माण की स्वीकृति से व्यपार को बढ़ावा मिलेगा. उक्त बातें भवनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही ने परिसदन में प्रेसवार्ता कर कही. उन्होंने कहा कि पुल के साथ ही […]
गढ़वा : जिले के भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के धुरकी प्रखंड के बालचौरा में कनहर नदी पर 27.40 करोड़ की लागत से छत्तीसगढ़ को जोड़नेवाली बहुप्रतीक्षित पुल निर्माण की स्वीकृति से व्यपार को बढ़ावा मिलेगा. उक्त बातें भवनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही ने परिसदन में प्रेसवार्ता कर कही. उन्होंने कहा कि पुल के साथ ही धुरकी से साढ़े छह किलोमीटर सड़क भी बनेगा तथा पुल के उसपर छत्तीसगढ़ में सात किलोमीटर सड़क की मंजूरी छत्तीसगढ़ सरकार ने भी दे दी है.
श्री शाही ने कहा कि बालचौरा में पुल बन जाने से व्यवसाय का एक नया कॉरिडोर बनेगा. इसके अलावा धुरकी, नागर उंटारी,रमना, डंडई एवं विशुनपुरा प्रखंड के व्यवसायियों को काफी लाभ मिलेगा़ उन्होंने कहा कि बालचौरा में उनके द्वारा अपने मंत्रीत्वकाल में 8.60 करोड़ की लागत से स्कूल का स्वीकृति कराया गया था,लेकिन उग्रवादियों के भय के कारण कोई संवेदक काम शुरू नहीं कर सका और उनके बाद के लोगों ने उसे शुरू कराने का भरी प्रयास नहीं किया़ अब उक्त विद्यालस का भी निर्माण होगा़ श्री शाही ने कहा कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के रमना प्रखंड अंर्तगत चाना-बरहिया में सेटेलाइट सर्वे में 93 एकड़ में लाइमस्टोन एवं डोलोमाइट का पैच मिला है़ इसका भी सर्वे का काम शीघ्र होनेवाला है़
विधायक ने कहा कि भवनाथपुर में ही मुस्कैनी पहाड़, बेलपहाड़ी एवं चचेरिया में सेअेलाइट के द्वारा फॉस्फोरस के भंडार होने की जानकारी के बाद दिल्ली एवं झारखंड की संयुक्त टीम के द्वारा सर्वे का काम किया जा रहा है,
शीघ्र ही टीम के द्वारा प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपी जायेगी़ श्री शाही ने कहा कि झारखंड में अभी तक फॉस्फोरस कही नहीं है, अगर यहां बड़ा भंडार मिल जाता है तो यह गढ़वा जिले के विकास में मील का पत्थर साबित होगा़ उन्होंने कहा कि सरकार को समर्थन देते हुये उन्होंने क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करने का हरसंभव प्रयास किया है़ उनके कार्यों से क्षेत्र की जनता में काफी हर्ष व्याप्त है़ प्रेसवार्ता में जिलाध्यक्ष बबलू पटवा, भगत दयानंद यादव, राजीव रंजन तिवारी, मृत्युंजय तिवारी, राकेश चौबे एवं जयप्रकाश यादव उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement