मेराल: विश्रामपुर के शंखा से नगरऊंटारी तक बननेवाली बाइपास सड़क निर्माण से मेराल को अछूता रखने की वजह से यहां के लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है़ इसको लेकर सोमवार को मेराल बस स्टैंड में व्यवसायी व प्रबुद्ध लोगों ने सांसद प्रतिनिधि शिव कुमार पांडेय व भाजपा के वरिष्ठ नेता अलखनाथ पांडेय को ज्ञापन सौंपा है़ व्यवसायियों ने शिकायत करते हुए कहा कि मेराल एनएच-75 पर स्थित है और यहां रमना जैसे प्रखंडों से अधिक दुकानें व घर हैं. यहां बाइपास सड़क बनाना आवश्यक है़.
राजद के प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि वे गढ़वा, नगरऊंटारी, रमना आदि जगहों पर बाइपास निर्माण का स्वागत करते हैं, लेकिन मेराल में बाइपास सड़क नहीं बनाना दुर्भाग्यपूर्ण है. यहां जनहित में बाइपास का निर्माण होना चाहिए. उन्होंने कहा कि लगमा से एआइडी होते हुए बाना महुआ तक बाइपास सड़क का निर्माण किया जा सकता है़ इससे एनएच किनारे स्थित सरकारी भवन, प्रखंड कार्यालय, थाना, प्लस टू उवि व बस स्टैंड की दुकान व मकान उजड़ने से बच जायेगी़ ग्रामीणों ने बाइपास सड़क के साथ-साथ कनहर सिंचाई परियोजना को भी जमीन पर उतारने की मांग रखी़ इस अवसर पर ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए अलखनाथ पांडेय ने कहा कि वे मेराल में बाइपास बनवाने के लिए सांसद की ओर से पूरी तरह से आश्वासन देते हैं.
मेराल को बाइपास से अलग रखना एक भूल है़ इसे उपेक्षा के रूप में नहीं देखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कई सालों से गढ़वा में बाईपास की मांग एक राजनीतिक मुद्दा बना हुआ था, जिसका पटाक्षेप सांसद वीडी राम ने किया है़ उन्होंने कहा कि गढ़वा की राजनीति में जिसका जन्म हुआ था, वे भी अखबार में आकर रोज बाइपास बनवाते हैं. इस अवसर पर भाजपा नेता धनंजय तिवारी, प्रमोद चौबे, हरेंद्र कुमार द्विवेदी, संजय सिंह, अवधेश कुशवाहा, अजय प्रसाद गुप्ता, सुरेंद्र प्रसाद, सूर्यप्रकाश, इमाम मेंहदी,प्रेम प्रसाद, द्वारिका गुप्ता, अशोक गुप्ता, विष्णुदेव यादव आदि उपस्थित थे़