गढ़वा: भाकपा माले डंडा प्रखंड कमेटी ने प्रखंड मुख्यालय डंडा का घेराव किया. इस घेराव कार्यक्रम में राशन वितरण में कमीशनखोरी बंद करने, डंडा बीडीओ को हटाने, पुलिसगिरी बंद करने, पेंशनधारियों को पेंशन का समय पर भुगतान करने, घटिया सड़क निर्माण पर रोक लगाने आदि की मांग रखी गयी़ इसके पूर्व माले नेताओं ने मोतीहारा से लेकर प्रखंड कार्यालय तक जुलूस निकाला़.
घेराव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माले नेताओं ने कहा कि झारखंड सरकार एक हजार दिन पूरा होने का उत्सव मना रही है, लेकिन इस एक हजार दिनों जनता की भलाई के लिये कोई काम नहीं हुआ है़ भाजपा के लोग झूठा प्रचार-प्रसार कर रहे हैं.
पूरे राज्य में 11 लाख राशन कार्ड को फर्जी बताते हुए रद्द कर दिया गया, जो पूरी तरह से गलत है़ उन्होंने कहा कि डीबीटी के माध्यम से लोगों को दिग्भ्रमित किया जा रहा है़ इससे लोगों को महंगाई झेलनी पड़ रही है़ माले नेताओं ने नोटबंदी को भी गलत बताते हुए इसकी आलोचना की़ इस अवसर पर जिला सचिव कालीचरण मेहता ,जिला कमेटी सदस्य वीरेंद्र चौधरी, किशोर कुमार, प्रखंड सचिव सूर्यदेव चौधरी ,अब्बास अंसारी,हीरा चौधरी, अमेरिका राम आदि ने विचार रखे.