उन्होंने 10 अक्तूबर से सभी विद्यालयों में होने वाली एसएवन की परीक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह विद्यालय में आयोजित अभिभावक गोष्ठी का प्रतिवेदन हर हाल में जमा करावे, एसएमसी की बैठक में पंचायत के मुखिया को हर हाल में उपस्थित रहना है. बैठक की सूचना संबंधित सीआरपी द्वारा मुखिया को दिया जाना है.
उन्होंने रसोइया की अनुपस्थिति विवरणी दो दिन के अंदर जमा कराने, विद्यालय में अध्ययनरत सभी बच्चों को बैंक में खाता खोलवाने या आधार बनवाने का निर्देश दिया. बैठक में बीइइओ ने मध्याह्न भोजन की समीक्षा करते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में एमडीएम बंद नहीं होना चाहिए. बैठक में बीपीओ तहमीना परवीन, बीआरपी, लेखा पाल चंदन कश्यप, सीआरपी संजय कुमार सिंह, प्रशांत कुमार देव, अजय कुमार, शोभा पांडेय, शक्तिदास सिन्हा सहित सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.