Advertisement
खून की कमी से जूझ रहा उदय
धुरकी : धुरकी प्रखंड के शुरू गांव के महेंद्र कोरवा का पुत्र उदय कोरवा 16 वर्ष पिछले दो वर्ष से बीमार चल रहा है. उसे 15 दिन पूर्व धुरकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया था. लेकिन स्थानीय चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. गढ़वा […]
धुरकी : धुरकी प्रखंड के शुरू गांव के महेंद्र कोरवा का पुत्र उदय कोरवा 16 वर्ष पिछले दो वर्ष से बीमार चल रहा है. उसे 15 दिन पूर्व धुरकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया था. लेकिन स्थानीय चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
गढ़वा सदर अस्पताल में तीन दिनों तक टीबी का इलाज करने के बाद पुन: उसे धुरकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजते हुए यहीं पर इलाज चलाने के लिये सलाह दी गयी है. लेकिन उदय की बीमारी में कोई सुधार नहीं होता दिख रहा है. यद्यपि पुन: शुक्रवार को उदय को धुरकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है.
लेकिन यहां कैट 12 की सुई नहीं रहने के कारण मरीज को इलाज में परेशानी हो रही है. उदय के शरीर में खून की भी काफी कमी बतायी गयी है. उसे अबिलंब खून चढ़ाने की आवश्यकता है. उदय का पिता महेंद्र काफी गरीब होने के कारण वह रक्त की कमी और टीवी से जूझ रहे उदय के लिये इलाज कराने में असमर्थता बता रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement