14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेइ का फर्जी हस्ताक्षर कर मुखिया ने निकाले पांच लाख

गढ़वा: कांडी प्रखंड के शिवपुर पंचायत के मुखिया व पंचायत सेवक पर 14वें वित्त की राशि से निर्मित योजनाओं में गबन का मामला प्रकाश में आया है. इसमें 14वें वित्त की राशि से चापाकल लगाने, सड़क निर्माण, सोलर लाईट अधिष्ठान आदि शामिल है. इन दोनों पर जेई का फर्जी हस्ताक्षर कर करीब पांच लाख की […]

गढ़वा: कांडी प्रखंड के शिवपुर पंचायत के मुखिया व पंचायत सेवक पर 14वें वित्त की राशि से निर्मित योजनाओं में गबन का मामला प्रकाश में आया है. इसमें 14वें वित्त की राशि से चापाकल लगाने, सड़क निर्माण, सोलर लाईट अधिष्ठान आदि शामिल है. इन दोनों पर जेई का फर्जी हस्ताक्षर कर करीब पांच लाख की राशि निकालने का अारोप है. इस मामले का उजागर ग्रामीणों द्वारा दर्ज कराये गये मामले की जांच के बाद हुआ. ग्रामीणों ने योजनाओं में अनियमितता व काम में गुणवत्ता नहीं होने की शिकायत की थी. इसकी जांच कांडी प्रखंड के वरीय पदाधिकारी सह जिला गव्य विकास पदाधिकारी शम्मी कपूर ने दी.

जांच में अनियमितता की पुष्टि हुई है. जांच के बाद श्री कपूर ने कार्रवाई के लिए इसकी रिपोर्ट उप विकास आयुक्त गढ़वा को सौंप दी है. उन्होंने इन योजनाओं में व्यय की गयी राशि की वसूली करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की भी अनुशंसा की है़ उल्लेखनीय है कि शिवपुर पंचायत के मुखिया पर हाल ही में मनरेगा से निर्मित डोभा आदि योजनाओं में अनियमितता को लेकर कांडी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़
पथ पहले से ही बना हुआ है
जिला गव्य विकास पदाधिकारी शम्मी कपूर ने उप विकास आयुक्त को सौंपी गयी जांच रिपोर्ट में कहा है कि कांडी मुख्य पथ से नवडीहवा टोला होते हुए पीपल के पेड़ तक ग्रेड-1 पथ पहले से ही निर्मित है़ इसे समाजसेवी नरेश सिंह द्वारा व्यक्तिगत राशि खर्च कर बनवाया गया है, लेकिन इस पथ को मुखिया द्वारा 14वें वित्त की राशि से बनाया हुआ बताते हुए 1.99 लाख रुपये की निकासी की गयी है़ जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि इस योजना का अभिकर्ता भी मुखिया द्वारा अपने पुत्र को बिना आम सभा कराये बना दिया गया है़ इस योजना में कनीय अभियंता का फर्जी हस्ताक्षर मापी पुस्तिका पर करने की भी बात जांच पदाधिकारी द्वारा कही गयी है़ इसी तरह हेल्था बांध पुलिया से सोनपुरवा विद्यालय होते हुए घुरूवा सीवान तक ग्रेड-1 पथ भी नरेश सिंह द्वारा व्यक्तिगत खर्च कर बनाया गया, लेकिन इसे भी 14 वें वित्त से बनाया हुआ दिखा कर राशि (1.99 लाख) की निकासी की गयी है़ जांच के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि एक ट्रैक्टर मोरम भी इस सड़क के निर्माण में मुखिया की ओर से नहीं डाला गया है़ श्री कपूर ने जांच रिपोर्ट में कहा है कि पथ की गुणवत्ता काफी उच्च कोटि की है़ जिसे 14वें वित्त की कम राशि से बनाया जाना संभव नहीं है़
मात्र 65 फीट गाड़े गये चापाकल
इसी तरह 14वें वित्त से शिवपुर पंचायत के देवडीह में नरेंद्र पाठक के घर के पास लगाये गये चापाकल की गहराई मात्र 122 फीट तथा सूर्य मंदिर के पास लगाये गये चापाकल की गहराई 65 फीट पायी गयी़ जबकि दोनों चापाकलों में ज्यादा गहराई बता कर राशि निकासी की गयी है़ चापाकल के पाईप, मुंडा और हैंडल की गुणवत्ता भी निम्न कोटि की पायी गयी़ श्री कपूर ने यह भी कहा है कि चापाकल का लाभ व्यक्ति विशेष को देने के लिए ऐसे जगह पर लगाया गया है, जहां एकाध घर ही मौजूद है़ं प्रति चापाकल 55 हजार रुपये की निकासी किये जाने की बात कही गयी है़ अपनी रिपोर्ट में श्री कपूर ने मुखिया योगेंद्र राम एवं तत्कालीन पंचायत सेवक सूर्यदेव सिंह को दोषी को मानते हुए उनसे राशि की वसूली करने की अनुशंसा की है़ इधर शिवपुर पंचायत के ग्रामीणों एवं वार्ड पार्षदों ने उपायुक्त को आवेदन देकर जांच के बावजूद मुखिया के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होने की बात कही गयी है़ उन्होंने कहा है कि मनरेगा एवं 14वें वित्त की राशि से बनी योजनाओं में अलग-अलग जांच में भारी अनियमितता पायी गयी है़ इसके बावजूद मुखिया पर अभी तक कार्रवाई नहीं की गयी है़ वार्ड पार्षद हरिनारायण पांडेय, रामाधीन राम, लालती देवी, जयमनि देवी,शीला देवी आदि ने उपायुक्त से मुखिया के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें