22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों को लेकर मजदूर यूनियन का अनशन शुरू

गढ़वा. बिहार प्रगतिशील मजदूर यूनियन की ओर से अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मौके पर कफन बांध अनशन शुरू किया गया़ संघ के प्रमंडलीय संयोजक शिवनारायण सिंह के नेतृत्व में यूनियन के एक दर्जन कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय पर बैठकर अनशन शुरू किया़. इस मौके पर श्री […]

गढ़वा. बिहार प्रगतिशील मजदूर यूनियन की ओर से अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मौके पर कफन बांध अनशन शुरू किया गया़ संघ के प्रमंडलीय संयोजक शिवनारायण सिंह के नेतृत्व में यूनियन के एक दर्जन कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय पर बैठकर अनशन शुरू किया़.

इस मौके पर श्री सिंह ने बताया कि यूनियन 27 सालों से मजदूर व बेरोजगारों के हित में काम करती आ रही है़ वे पलामू प्रमंडल की समस्या को लेकर लगातार मांग करते आ रहे हैं, लेकिन प्रशासन व सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है़ उन्होंने कहा कि बेकारी की वजह से पलामू प्रमंडल के मजदूर दूसरे राज्य में पलायन कर शोषण का शिकार हो रहे है़ं.

उन्होंने बताया कि उनकी मांगों में भंडरिया के बिंदा, बिजका, तिहारी आदि कोयला खदानों से सरकारी स्तर पर खुदाई शुरू कराने, बरवाडीह-चिरमिरी अधूरे रेल मार्ग में काम शुरू कराने, कनहर, कुटकु, औरंगा सिंचाई योजना में काम शुरू करने, लातेहार के महुआडांड़ में बॉक्साइट खदान शुरू करने, छिपादोहर की पारित कागज कारखाना की स्थापना करने, असंगठित मजदूरों की दैनिक मजदूरी 570 रुपये प्रतिदिन करने तथा मजदूरों की लुटी गयी मजदूरी दिलाने के लिए जिले के श्रम अधीक्षक को विशेषाधिकार देने की मांग शामिल है़.

इस अवसर पर श्री सिंह के अलावा शिवशंकर मेहता, सुरेंद्र राम, संतकुमार राम, त्रिवेणी महतो, दिनेश विश्वकर्मा, लखन चौधरी, केश्वर भुइयां, विजय पासवान, वीरेंद्र कुमार, रामसूरत मेहता, भोला प्रसाद यादव, अमर किशोर ठाकुर, महेंद्र विश्वकर्मा, ब्रजेश कुमार दुबे, लालदेव राम, नंदलाल प्रसाद मेहता, देवराज महतो, रामप्रवेश सिंह आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें