स्वच्छता अभियान के तहत उपरोक्त लोगों ने सदर अस्पताल परिसर की साफ-सफाई की तथा परिसर को अनवरत साफ रखने को लेकर आसपास के लोगों को जागरूक किया गया. स्वच्छता अभियान के ब्रांड अांबेसडर बनाये गये शौकत खान ने कहा कि यह अभियान शहर के विभिन्न मार्गों एवं मोहल्लों में इसी तरह चलाया जायेगा. उन्होंने शहर के लोगों से भी शहर को साफ-सुथरा रखने में सहयोग की अपील की है.
Advertisement
शहर को साफ रखना हमारी जिम्मेवारी : अध्यक्ष
गढ़वा: स्वच्छ भारत अभियान के तीसरी वर्षगांठ पर आज स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम के अंतर्गत गढ़वा नगर परिषद ने सदर अस्पताल परिसर में श्रमदान के तहत सफाई अभियान चलाया. इस अभियान में मुख्य रूप से नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी, अनुमंडल पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी प्रदीप कुमार, स्वच्छता अभियान के ब्रांड अांबेसडर शौकत खान, […]
गढ़वा: स्वच्छ भारत अभियान के तीसरी वर्षगांठ पर आज स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम के अंतर्गत गढ़वा नगर परिषद ने सदर अस्पताल परिसर में श्रमदान के तहत सफाई अभियान चलाया. इस अभियान में मुख्य रूप से नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी, अनुमंडल पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी प्रदीप कुमार, स्वच्छता अभियान के ब्रांड अांबेसडर शौकत खान, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ नंद किशोर रजक, अस्पताल की मैनेजर हांसदा, सिटी प्रबंधक मो नजीबुल्लाह अंसारी, मो मुर्तुजा अंसारी, विधायक प्रतिनिधि संतोष केशरी, स्वच्छ भारत मिशन के सफाई प्रभारी राज कुमार, उपेंद्र कुमार, विंदु राम, कृष्णा गौड, सफाई मेंठ जगरनाथ राम, सुधीर कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
अभियान में मिल रहा है सहयोग
गढ़वा नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी के नेतृत्व में नगर परिषद क्षेत्र के नगवां के वार्ड नंबर तीन एवं चार में स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता अभिया चलाया गया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने दिनों वार्डो में संयुक्त रूप से प्रमुख स्थान पर साफ -सफाई की गयी. इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान की तीसरी वर्षगांठ पर चलाये जा रहे उस अभियान में लीगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. उन्होंने कहा कि इसी तरह का सहयोग आगे भी मिलता रहा, तो अभियान अपने मुकाम पर जरूर पहुंचेआ. इस अवसर पर कार्यक्रम के नोडल प्रभारी सह सिटी मिशन मैनेजर मो नजीबुल्लाह संसारी, विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी, वार्ड पार्षद संजय ठाकुर, सिटी मैनेजर मो मुर्तजा अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement