14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाह संस्कार के लिए लकड़ी काट रहे दो गिरफ्तार

भवनाथपुर: भवनाथपुर प्रखंड के मकरी पंचायत के पूर्व मुखिया गुलाबचंद यादव के निधन के बाद उनके दाह-संस्कार के लिए सूखी लकड़ी काटने गये उनके दो पोते को रेंजर मुन्ना राम पासवान ने गिरफ्तार कर लिया़ रेंजर के इस संवेदनहीन कार्यप्रणाली से लोगों में आक्रोश व्याप्त हैं. समाचार के अनुसार मकरी पंचायत के पूर्व मुखिया गुलाब […]

भवनाथपुर: भवनाथपुर प्रखंड के मकरी पंचायत के पूर्व मुखिया गुलाबचंद यादव के निधन के बाद उनके दाह-संस्कार के लिए सूखी लकड़ी काटने गये उनके दो पोते को रेंजर मुन्ना राम पासवान ने गिरफ्तार कर लिया़ रेंजर के इस संवेदनहीन कार्यप्रणाली से लोगों में आक्रोश व्याप्त हैं. समाचार के अनुसार मकरी पंचायत के पूर्व मुखिया गुलाब चंद यादव के निधन के बाद बुधवार की सुबह घर से सटे वन डीपो के पास उनके पोते सरोज यादव तथा धनंजय यादव अंतिम संस्कार के लिए सूखी लकड़ी काट रहे थे.

इसी बीच रेंजर मुन्ना राम पासवान अपने दो तीन लोगों के साथ आये और डांटते हुए लकड़ी काटने से मना किया और टांगी छीनने लगे. इसी बीच दोनों लड़कों ने लकड़ी काटने का कारण बताया. लेकिन वे नहीं सुने. दोनों तरफ से तू-तू, मैं-मैं होने लगी. इसी बीच रेंजर दोनों को गिरफ्तार कर गढ़वा ले गये. इस घटना की खबर गांव में पहुंची तो लोगो मे भारी आक्रोश व्याप्त हो गया़ इसके बाद पूर्व मुखिया का अंतिम संस्कार के लिये दोनों ने लकड़ी इकट्ठा कर उनका दाहस-संस्कार संपन्न कराया़ इस संबंध में जानकारी लेने पर बताया गया कि रेंजर ने दिवंगत पूर्व मुखिया के एक पोता धनन्जय यादव को वन अधिनियम के तहत जेल भेज दिया. जबकि दूसरे पोता सरोज यादव को छोड़ दिया है.

यद्यपि इस मामले में रेंजर से पक्ष लेने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल बंद मिला़ इधर इस मामले में पूछे जाने पर गढ़वा उत्तरी वन क्षेत्र के डीएफओ एके दुबे ने कहा कि उन्होंने इस मामले में रेंजर से जानकारी ली तो रेंजर ने कहा कि लड़की काटने से मना करने पर दोनों उनसे उलझ गये़ डीएफओ ने कहा कि उन्होंने रेंजर से कहा कि मानवता के नाते माफीनामा लिखवाकर दोनों को छोड़ दें.

बताते चलें कि भवनाथपुर वन क्षेत्र से प्रतिदिन सैकड़ो हरी लकड़ियां काटी जाती हैं. इतना ही नहीं हजारों हेक्टेयर में वन कर्मचारियों कि मिलीभगत से पेड़ काट कर खेती की जा रही है. सरकारी मकान बनाये जा रहे है.लेकिन अंतिम संस्कार के लिए एक सूखे हुए पेड़ काटने पर रेंजर ने जेल भेज कर मानवता को शर्मसार करने का कार्य किया है. इससे मकरी पंचायत के लोगों में आक्रोश है. आक्रोशित लोगों का कहना है कि रेंजर के इस कार्रवाई के विरुद्ध वे आंदोलन करेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें