नितांतजी को टीपीसी के सुप्रीमो ब्रजेश गंझू का करीबी माना जाता है़ पलामू प्रमंडल में टीपीसी को स्थापित करने व सक्रिय रखने में नितांत का विशेष योगदान था़ नितांत गढ़वा जिले के रमकंडा का रहनेवाला है़.
उसकी पत्नी सुनीता देवी पिछले पंचायत चुनाव में मुखिया चुनी गयी थी़ नितांतजी को गिरफ्तार करने के लिए चार वर्ष से जाल बिछा रही थी, लेकिन वह पुलिस को चकमा देने में हमेशा कामयाब रहा था़ पुलिस सूत्रों के अनुसार नितांतजी गढ़वा में एक ठेकेदार से लेवी वसूलने के लिए स्वयं आया हुआ था़, जिसकी सूचना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया़