24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीपीसी का एरिया कमांडर नितांतजी गिरफ्तार!

गढ़वा. गढ़वा पुलिस द्वारा तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के उग्रवादी नितांतजी को गिरफ्तार किये जाने की सूचना है़ नितांत संगठन में एरिया कमांडर के पद पर सक्रिय था़ उस पर गढ़वा के अलावा पलामू, लातेहार जिले में भी कई मामले दर्ज हैं. यद्यपि नितांतजी के गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हो सकी है़ लेकिन चर्चा यह […]

गढ़वा. गढ़वा पुलिस द्वारा तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के उग्रवादी नितांतजी को गिरफ्तार किये जाने की सूचना है़ नितांत संगठन में एरिया कमांडर के पद पर सक्रिय था़ उस पर गढ़वा के अलावा पलामू, लातेहार जिले में भी कई मामले दर्ज हैं. यद्यपि नितांतजी के गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हो सकी है़ लेकिन चर्चा यह भी है कि दो अगस्त को नितांतजी ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है़.

नितांतजी को टीपीसी के सुप्रीमो ब्रजेश गंझू का करीबी माना जाता है़ पलामू प्रमंडल में टीपीसी को स्थापित करने व सक्रिय रखने में नितांत का विशेष योगदान था़ नितांत गढ़वा जिले के रमकंडा का रहनेवाला है़.

उसकी पत्नी सुनीता देवी पिछले पंचायत चुनाव में मुखिया चुनी गयी थी़ नितांतजी को गिरफ्तार करने के लिए चार वर्ष से जाल बिछा रही थी, लेकिन वह पुलिस को चकमा देने में हमेशा कामयाब रहा था़ पुलिस सूत्रों के अनुसार नितांतजी गढ़वा में एक ठेकेदार से लेवी वसूलने के लिए स्वयं आया हुआ था़, जिसकी सूचना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें