इस दौरान सांसद ने रेलमंत्री को मामले से अवगत कराते हुए कहा कि पलामू एक्सप्रेस ट्रेन में सिंगरौली से आनेवाली गढ़वा होकर लिंक एक्सप्रेस जुड़ती है़.
Advertisement
पुराने समय पर ही चलेगी पलामू एक्सप्रेस
गढ़वा: गढ़वा-पलामू क्षेत्र से होकर गुजरनेवाली पलामू एक्सप्रेस के समय में किये गये बदलाव से यात्रियों को हो रही परेशानी को लेकर पलामू के सांसद बीडी राम ने केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु से मिल कर क्षेत्र के लोगों की समस्याओं से अवगत कराते हुए पुराने समय पर ही ट्रेन का परिचालन करने की मांग की़ […]
गढ़वा: गढ़वा-पलामू क्षेत्र से होकर गुजरनेवाली पलामू एक्सप्रेस के समय में किये गये बदलाव से यात्रियों को हो रही परेशानी को लेकर पलामू के सांसद बीडी राम ने केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु से मिल कर क्षेत्र के लोगों की समस्याओं से अवगत कराते हुए पुराने समय पर ही ट्रेन का परिचालन करने की मांग की़ इसके पश्चात रेलमंत्री ने तत्काल अधिकारियों से उक्त समस्याओं के निराकरण का निर्देश देते हुए पलामू एक्सप्रेस को पुराने समय पर परिचालन का निर्देश दिया़.
समय परिवर्तन के कारण गढ़वा व पलामू जिले के लोगों को पटना जाने के लिए इस रूट से होकर चलनेवाली एकमात्र ट्रेन है, जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है़ खासकर भवनाथपुर, खरौंधी,केतार व धुरकी तथा नगरऊंटारी के लोगों को ट्रेन पकड़ने अथवा उक्त ट्रेन से आने के बाद देर रात होने के कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से परेशानी का सामना करना पड़ता है़ सांसद ने रेलमंत्री को बताया कि उक्त ट्रेन को पकड़ने के लिए यात्रियों को घंटो पहले स्टेशन आना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है़ सांसद ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के निदान को लेकर अनवरत प्रयासरत रहते है़ं और आगे भी क्षेत्र के लोगों के हर सुख-दुख में शामिल रहेंगे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement