25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमणकारियों को दिया गया नोटिस

मझिआंव: मझिआंव बाजार समिति की खाली भूमि में लगभग 20 वर्ष से कच्चा-पक्का दुकान बनाकर व गुमटी रखकर अतिक्रमण किया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए अंचल निरीक्षक राजेंद्र कुमार झा ने बताया कि गढ़वा कृषि उत्पादन बाजार समिति के अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी के पत्रांक 202 दिनांक 08/07/2017 के निर्देश के आलोक […]

मझिआंव: मझिआंव बाजार समिति की खाली भूमि में लगभग 20 वर्ष से कच्चा-पक्का दुकान बनाकर व गुमटी रखकर अतिक्रमण किया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए अंचल निरीक्षक राजेंद्र कुमार झा ने बताया कि गढ़वा कृषि उत्पादन बाजार समिति के अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी के पत्रांक 202 दिनांक 08/07/2017 के निर्देश के आलोक में बाजार समिति की भूमि का खाता 208,प्लॉट 225 रकवा 1.14 एकड़ की मापी की गयी.

मापी के बाद पाया गया कि उक्त सरकारी भूमि पर 32 लोगों द्वारा कच्चा पक्का झोपड़ी बनाकर दुकान कर व गुमटी रखकर अतिक्रमण कर लिया गया है. उन सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस देने की प्रक्रिया शुरु हो गयी है.

उन्होंने बताया कि हर हाल में अतिक्रमण हटाया जायेगा. जिनको नोटिस दी जा रही है : राजेश्वर राम, विजय चंद्रवंशी, शिव राम, गणेश गिरि, कृष्णा चंद्रवंशी, भंगी हलुआई, नंदलाल माली, रूपेश जायसवाल, बबलू पटवा, राजकुमार चौधरी, सुखलाल चौधरी सुदेश्वर माली, कामेश्वर माली, बंसी पटवा, रसीद मियां, महेंद्र चंद्रवंशी, परिखा ठाकुर, बैजनाथ पनेरी, शिवशंकर राम, कृष्णा सिंह, विजय शाह, संजय साह, नान्हू साह, विश्वनाथ साह, कृष्णा साह, हरिकिशोर विश्वकर्मा, सुखाडी सिंह, मनोज सोनी, मटुकी साह, सदरुदीन अंसारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें