Advertisement
नकद समेत जेवर व तीन बकरियों की चोरी
भवनाथपुर : भवनाथपुर थाना क्षेत्र में अलग अलग दो जगहों पर चोरी की घटनाओं में चारों ने पांच हजार रुपये नकद सहित आभूषणों की चोरी कर ली़ पहली घटना टाऊनशिप बस स्टैंड के समीप स्थित सुनेश्वर साह के दुकान से चारों ने दुकान का सीट हटाकर नकदी समेत कीमती समान की चोरी कर ली़ पीड़ित […]
भवनाथपुर : भवनाथपुर थाना क्षेत्र में अलग अलग दो जगहों पर चोरी की घटनाओं में चारों ने पांच हजार रुपये नकद सहित आभूषणों की चोरी कर ली़ पहली घटना टाऊनशिप बस स्टैंड के समीप स्थित सुनेश्वर साह के दुकान से चारों ने दुकान का सीट हटाकर नकदी समेत कीमती समान की चोरी कर ली़ पीड़ित ने भवनाथपुर थाना में आवेदन देकर चोरों पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए बताया कि चोरों ने बुधवार की रात दस बजे के करीब दुकान के ऊपर से सीट हटाकर काउंटर से 5000 नगदी एवं कीमती सामान ले गये. टाउनशिप बस स्टैंड के पास दुकानों में चोरी की घटना कोई नई बात नहीं है, इससे पूर्व भी अगल बगल स्थित दुकानों में चोरी और आगजनी की घटना हो चुकी है़ वहीं दूसरी घटना थाना क्षेत्र के चपरी सरैया गांव की है.
जहां चोरों ने घूरा साह पिता स्व मंगल साह के चारपहिया वाहन का उपयोग कर घर के सामने बंधे हुए दो बकरा एवं एक बकरी उठा कर ले गये. घर में सोये रामजीत साह जब बकरी की आवाज सुनी तो बाहर निकल कर देखा कि एक चार पहिया वाहन पर लादकर उसके जानवर को ले जाया जा रहा है़
पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात कर रही है़ ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व भी इसी गांव में चोरों ने भगन साह एवं नरेश साह के घर से बकरियों की चोरी की है़ अब चोर बेखौफ होकर जानवर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है जिससे ग्रामीणों में दरवाजे पर बंधे जानवरों को सुरक्षित रखने की चिंता सता रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement